खेल

भारत में और ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कराने की योजना बना रहा शतरंज महासंघ: AICF अध्यक्ष नारंग

देश के सभी शीर्ष खिलाड़ियों को हर साल हर बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिल सकता है इसलिये AICF जल्द ही अपना अंतरराष्ट्रीय ‘सुपर टूर्नामेंट’ शुरू करेगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 05, 2024 | 7:38 PM IST

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF ) के अध्यक्ष नितिन नारंग ने कहा कि वे देश में अधिक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करने की योजना बना रहे हैं ताकि टॉप खिलाड़ियों को कई विश्व स्तरीय प्रतियोगिताएं खेलने को मिल सकें।

नारंग ने कहा कि देश के सभी शीर्ष खिलाड़ियों को हर साल हर बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिल सकता है इसलिये AICF जल्द ही अपना अंतरराष्ट्रीय ‘सुपर टूर्नामेंट’ शुरू करेगा। हालांकि उन्होंने इसकी ज्यादा जानकारी नहीं दी।

नारंग ने कहा, ”इसमें (सुपर टूर्नामेंट) एक निश्चित संख्या में भारतीय खिलाड़ियों की हिस्सेदारी होगी जबकि विदेशी खिलाड़ियों को भी भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इससे देश के खिलाड़ियों को कम खर्च में विदेश में खेलने जैसा ही अनुभव मिलेगा।’’

उन्होंने कहा, “भारतीय खिलाड़ी विदेश के खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और कुछ भारतीयों से बात करने के बाद पता चला कि कुछ वैश्विक टूर्नामेंटों में भाग लेने वाले भारतीयों की संख्या पर एक सीमा तय की जाएगी।’’

नारंग ने कहा कि महासंघ की योजना काफी संख्या में AICF के टूर्नामेंट की मेजबानी करने की है। उन्होंने कहा, ‘‘हम AICF राउंड रॉबिन एलीट टूर्नामेंट आयोजित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिसमें शीर्ष भारतीय खिलाड़ी एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगे। ये टूर्नामेंट देश में और अधिक टूर्नामेंट आयोजित करने में मदद करेंगे। ’’

First Published : May 5, 2024 | 7:38 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)