खेल

Cincinatti Open 2023: Novak Djokovic अमेरिका में 2021 के बाद पहला मैच हारे

विम्बलडन फाइनल में कार्लोस अल्काराज से हारने के बाद जोकोविच का यह पहला प्रतिस्पर्धी मैच था ।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 16, 2023 | 1:54 PM IST

तेईस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) अमेरिका में 2021 के बाद पहला मैच हारे जब उन्हें वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में युगल मैच में पराजय का सामना करना पड़ा । Novak Djokovic और निकोला काचिच को जैमी मूरे और माइकल वीनस ने 6 . 4, 6 . 2 से हराया ।

जोकोविच कोरोना टीकाकरण नहीं कराने की वजह से अमेरिका में पिछले दो साल में कई टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे । विम्बलडन फाइनल में कार्लोस अल्काराज से हारने के बाद जोकोविच का यह पहला प्रतिस्पर्धी मैच था ।

यह भी पढ़ें : Venus Williams ने चार साल में पहली बार टॉप 20 में शामिल खिलाड़ी को हराया

एकल में उनका सामना अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना से होगा । अल्काराज ने आस्ट्रेलिया के क्वालीफायर जोर्डन थाम्पयन को 7 . 5, 4 . 6, 6 . 3 से मात दी । वह इस सत्र में 50 जीत दर्ज करने वाले पहले एटीपी खिलाड़ी बन गए ।

महिला वर्ग में पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन स्लोएने स्टीफेंस ने गत चैम्पियन कैरोलिन गार्सिया को 4 . 6, 6 . 4, 6 . 4 से हराकर पहली बार तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया । पांचवीं वरीयता प्राप्त ओंस जबाउर ने अन्हेलिना कालिनिना को 6 . 3, 6 . 7, 7 . 6 से हराया ।

First Published : August 16, 2023 | 1:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)