खेल

Al Nassr vs Al Wehda: सऊदी प्रो लीग मैच में Cristiano Ronaldo के 4 गोल

Published by
भाषा
Last Updated- February 10, 2023 | 10:45 AM IST

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी नयी सऊदी अरब की टीम के लिये चार गोल दागे जिससे लीग फुटबॉल में उनके 503 गोल हो गए हैं।

अपना 38वां जन्मदिन मनाने के चार दिन बाद रोनाल्डो ने अल नासर के लिये दोनों हाफ में दो-दो गोल किये जिसकी मदद से उनकी टीम ने अल वेहदा को सऊदी प्रो लीग मैच में 4-0 से हराया ।

पांच बार बलोन डिओर जीत चुके रोनाल्डो अब तक रीयाल मैड्रिड, युवेंटस और मैनचेस्टर युनाइटेड के लिये खेल चुके हैं। उन्होंने अल नासर क्लब के साथ विश्व कप के बाद जून 2025 तक का करार किया । विश्व कप में रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम क्वार्टर फाइनल में मोरक्को से हार गई थी।

उन्हें नॉकआउट चरण के मैच में बेंच पर भी बैठना पड़ा ।

First Published : February 10, 2023 | 10:43 AM IST