खेल

डुप्लांटिस ने पोल वॉल्ट में आउटडोर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

इससे पहले विश्व रिकॉर्ड 6 . 11 मीटर का था जो उन्होंने इस महीने की शुरूआत में नीदरलैंड के हेंजेलो में बनाया था

Published by
भाषा   
Last Updated- June 28, 2023 | 1:40 PM IST

स्वीडन के पोल वॉल्टर अर्मांड डुप्लांटिस ने गोल्डन स्पाइक मीट में 6 . 12 मीटर का फासला नापकर आउटडोर विश्व रिकॉर्ड बनाया । इससे पहले विश्व रिकॉर्ड 6 . 11 मीटर का था जो उन्होंने इस महीने की शुरूआत में नीदरलैंड के हेंजेलो में बनाया था ।

उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 6 . 12 मीटर की बाधा पार की । अमेरिका में जन्में डुप्लांटिस ने 25 फरवरी को फ्रांस के क्लेरमोंट फेरांड में 6 . 22 मीटर का इनडोर रिकॉर्ड बनाया था ।

शॉटपुट में अमेरिका के विश्व रिकॉर्डधारी रियान क्राउसर ने 22 . 63 मीटर का थ्रो फेंककर अपना ही इस टूर्नामेंट का रिकॉर्ड बेहतर किया । ओलंपिक चैम्पियन पुएर्तो रिको की जैसमीन सी किन ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ जीती ।

पुरूषों की सौ मीटर दौड़ दक्षिण अफ्रीका के अकानी सिम्बाइन ने जीती ।वहीं पुरूषों की 200 मीटर दौड़ में दक्षिण अफ्रीका के लुक्सोलो एडम्स ने बाजी मारी ।

First Published : June 28, 2023 | 1:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)