खेल

इंग्लैंड की टीम मार्च में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी

दौरे की शुरुआत एक मार्च को एकदिवसीय श्रृंखला से होगी। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला नौ मार्च को शुरू होगी। इसके दो अन्य मुकाबले 12 और 14 मार्च को खेले जायेंगे।

Published by
भाषा
Last Updated- December 27, 2022 | 7:39 PM IST

इंग्लैंड की पुरुष टीम 2016 के बाद पहली बार सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए मार्च (2023) में बांग्लादेश का दौरा करेगी। टीम इस दौरे पर तीन एकदिवसीय मैचों और इतने ही मैचों की टी20 श्रृंखला खेलेगी।

दौरे की शुरुआत एक मार्च को एकदिवसीय श्रृंखला से होगी। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला नौ मार्च को शुरू होगी। इसके दो अन्य मुकाबले 12 और 14 मार्च को खेले जायेंगे।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ‘‘यह रोमांचक है कि इंग्लैंड की सफेद गेंद वाली टीम 2016 के बाद पहली बार बांग्लादेश दौरे पर जायेगी। इस बहुप्रतीक्षित दौरे के लिए ढाका और चटगांव में शानदार माहौल होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश में क्रिकेट का जुनून चरम पर होता है और घरेलू परिस्थितियों में शानदार रिकॉर्ड वाली टीम के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होगा।’’

First Published : December 27, 2022 | 7:39 PM IST