खेल

Europa League: आर्सेनल यूरोपा लीग में हारा, मैनचेस्टर यूनाइटेड क्वार्टर फाइनल में

Published by
भाषा
Last Updated- March 17, 2023 | 11:19 AM IST

इंग्लिश प्रीमियर लीग में शीर्ष पर चल रहे आर्सेनल की यूरोपीय खिताब जीतने की उम्मीद तब चकनाचूर हो गई जब उसकी टीम को यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में स्पोटिंग लिस्बन से पेनल्टी शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा। लिस्बन ने पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

इससे पहले दूसरे चरण के मैच के नियमित समय में दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर चल रही थी जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया। पहले चरण का मैच भी 2-2 से ड्रॉ रहा था।

इस बीच मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रियाल बेटिस को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। यूनाइटेड ने पहले चरण का मैच 4-1 से जीता था।

इस तरह से उसने 5-1 के कुल स्कोर से जीत दर्ज करके अगले दौर में प्रवेश किया। यूनाइटेड ने 2017 में यूरोपा लीग का खिताब जीता था।

First Published : March 17, 2023 | 11:19 AM IST