खेल

FIH Pro League: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को हराया

श्रीजेश के शानदार बचाव से भारत ने स्पेन को हराया, FIH प्रो लीग में रोमांचक जीत

Published by
भाषा   
Last Updated- February 19, 2024 | 11:16 PM IST

अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने पेनल्टी शूटआउट में निर्णायक गोल का शानदार बचाव किया जिससे भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सोमवार को यहां एफआईएच प्रो लीग के बेहद रोमांचक मैच में स्पेन को हराया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थीं।

भारत के लिए जरमनप्रीत सिंह (पहला मिनट) और अभिषेक (35वें मिनट) ने गोल दागे जबकि स्पेन के लिए जोस बास्टेरा (तीसरे) और बोर्जा लैकले (15वें) ने गोल किए। पेनल्टी शूटआउट भी इस मुकाबले का रोमांच बना रहा क्योंकि दोनों टीमों 7-7 से बराबरी पर थीं।

इसके बाद ललित कुमार उपाध्याय ने भारत को बढ़त दिलायी और दिग्गज गोलकीपर श्रीजेश ने स्पेन के कप्तान मार्क मिरालेस के प्रयास पर शानदार बचाव कर टीम को जीत दिला दी। भारत का अगला मुकाबला बुधवार को नीदरलैंड से होगा।

 

First Published : February 19, 2024 | 11:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)