यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा को पहली बार भारत की टी20 टीम में जगह दी गई है। साथ ही संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है, अजीत अगरकर के नेतृत्व वाले चयन पैनल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। जो कैरेबियन और फ्लोरिडा में खेला जाएगा।
सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को फिर से T20I टीम में जगह नहीं दी गई है, हार्दिक पंड्या कप्तान बने रहेंगे जबकि सूर्यकुमार यादव को उप कप्तान बनाया गया है।
यह नई सेलेक्शन कमेटी द्वारा चुनी गई पहली टीम है। उन्होंने ऐसे खिलाड़ियों को चुना है जो शुरुआत से ही बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं। दो नए खिलाड़ी, जयसवाल और वर्मा, तूफानी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
वर्मा ज्यादा गेंदें गंवाए बिना तेजी से रन बनाने में भी अच्छे हैं। कुल मिलाकर, उन्होंने ऐसे खिलाड़ियों को चुना है जो गेंद को दूर तक मार सकते हैं और कम समय में रन बना सकते हैं।
भारत की टी20 टीम: इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।