PTI
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 197 रन बनाए। भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 108 रन बना सकी थी जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 88 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 60 रन बनाए।
भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने चार जबकि रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का स्कोर इस प्रकार रहा।
भारत पहली पारी: 108 रन
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी:
ट्रेविस हैड पगबाधा बो जडेजा 09
उस्मान ख्वाजा का गिल बो जडेजा 60
मार्नस लाबुशेन बो जडेजा 31
स्टीव स्मिथ का भरत बो जडेजा 26
पीटर हैंड्सकॉम्ब का अय्यर बो अश्विन 19
कैमरन ग्रीन पगबाधा बो उमेश 21
एलेक्स कैरी पगबाधा अश्विन 03
मिशेल स्टार्क बो उमेश 01
नाथन लियोन बो अश्विन 05
टॉड मर्फी बो उमेश 00
मैथ्यू कुनहेमैन नाबाद 00
अतिरिक्त: 22
कुल: 76.3 ओवर में सभी विकेट खोकर: 197 रन विकेट पतन: 1-12, 2-108, 3-125, 4-146, 5-186, 6-188, 7-192, 8-196, 9-197
गेंदबाजी:
अश्विन 20.3-4-44-3
जडेजा 32-8-78-4
अक्षर 13-1-33-0
उमेश 5-0-12-3
सिराज 6-1-13-0