खेल

IND vs AUS 4th Test: भारत के तीसरे दिन लंच तक एक विकेट पर 129 रन

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के जवाब में चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां लंच तक एक विकेट पर 129 रन बनाए

Published by
भाषा
Last Updated- March 11, 2023 | 12:09 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. सपाट पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बोर्ड पर लगा दिया है। अब भारतीय बैटर की बारी है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में दूसरे दिन कुल 6 विकेट गिरे। पिच से गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही है। ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि भारतीय धुरंधर भी इस पाटा विकेट पर रनों का अंबार लगाएंगे।

भारत ने लंच ब्रेक तक अपनी पहली पारी में 129 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 65 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा 22 रन बनाकर नाबाद हैं।

बता दें, भारत इस तरह से अभी ऑस्ट्रेलिया से 351 रन पीछे है।

रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल 65 और चेतेश्वर पुजारा 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

First Published : March 11, 2023 | 12:09 PM IST