खेल

IND vs AUS: भारतीय स्पिनरों के आगे ढेर हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, देखें स्कोर बोर्ड

Published by
भाषा
Last Updated- February 09, 2023 | 4:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय के बाद पहली पारी में 177 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 37 जबकि एलेक्स कैरी ने 36 रन की पारी खेली।

भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने पांच जबकि रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट चटकाए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट टेस्ट में पहले दिन गुरुवार को स्कोर इस प्रकार रहा।

ऑस्ट्रेलिया:

डेविड वार्नर बो शमी 01
उस्मान ख्वाजा पगबाधा बो सिराज 01
मार्नस लाबुशेन स्टं भरत बो जडेजा 49
स्टीव स्मिथ बो जडेजा 37
मैट रेनशॉ पगबाधा बो जडेजा 00
पीटर हैंड्सकॉम्ब पगबाधा बो जडेजा 31
एलेक्स कैरी बो अश्विन 36
पैट कमिंस का कोहली बो अश्विन 06
टॉड मर्फी पगबाधा बो जडेजा 00
नाथन लियोन नाबाद 00
स्कॉट बोलैंड बो अश्विन 01
अतिरिक्त: 15
कुल: 63.5 ओवर में सभी विकेट खोकर: 177 रन

विकेट पतन: 1-2, 2-2, 3-84, 4-84, 5-109, 6-162, 7-172, 8-173, 9-176

गेंदबाजी:

शमी 9-4-18-1
सिराज 7-3-30-1
जडेजा 22-8-47-5
अक्षर 10-3-28-0
अश्विन 15.5-2-42-3

First Published : February 9, 2023 | 3:13 PM IST