खेल

IND vs AUS 1st Test Day 2: भारत के तीन विकेट पर 151 रन, रोहित शतक के करीब

Published by
भाषा
Last Updated- February 10, 2023 | 12:47 PM IST

कप्तान रोहित शर्मा अपने नौवे टेस्ट शतक की ओर बढ गए हैं जिसकी मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को तीन विकेट पर 151 रन बना लिये ।

ब्रेक के समय रोहित 142 गेंद में 85 रन बनाकर खेल रहे थे जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल हैं । वहीं विराट कोहली 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं । भारत ने सुबह के सत्र में रविचंद्रन अश्विन (23) और चेतेश्वर पुजारा (सात) के विकेट गंवाये ।

पिच के टूटने के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं और उछाल धीमी रहने के कारण रोहित और अश्विन को सुबह बल्लेबाजी करने में दिक्कत नहीं आई । दोनों ने 42 रन की साझेदारी की । पिच धीमी होने से आस्ट्रेलिया के दोनों आफ स्पिनरों नाथन लियोन और टॉड मरफी को थोड़ी तेज गेंद डालनी पड़ी । अश्विन ने लियोन को एक छक्का भी जड़ा । मरफी ने उनका विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा ।

वहीं चेतेश्वर पुजारा अपनी गलती से विकेट गंवा बैठे जबकि मरफी की यह गेंद उतनी खतरनाक नहीं थी ।

बाहर जाती गेंद पर पुजारा ने स्वीप शॉट खेला और स्कॉट बोलैंड ने आसान कैच लपक लिया । कोहली ने आते ही मरफी को चौका लगाया । उन्होंने लियोन को भी दर्शनीय बैक ड्राइव लगाकर अपने तेवर जाहिर किये ।

First Published : February 10, 2023 | 12:38 PM IST