खेल

Ind vs Aus: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 571 रन बनाए

Published by
भाषा
Last Updated- March 12, 2023 | 5:02 PM IST

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को पहली पारी में 571 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 480 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया पर 91 रन की बढ़त हासिल की। विराट कोहली ने 186 जबकि अक्षर पटेल ने 79 रन बनाए।

कल शुभमन गिल ने 128 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी और नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले जा रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को स्कोर इस प्रकार रहा।

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 480 रन

भारत पहली पारी:

रोहित शर्मा का लाबुशेन बो कुहनेमैन 35
शुभमन गिल पगबाधा बो लियोन 128
चेतेश्वर पुजारा पगबाधा बो मर्फी 42
विराट कोहली का लाबुशेन बो मर्फी 186
रविंद्र जडेजा का ख्वाजा बो मर्फी 28
श्रीकर भरत का हैंड्सकॉम्ब बो लियोन 44
अक्षर पटेल बो स्टार्क 79
रविचंद्रन अश्विन का कुहनेमैन बो लियोन 07 उमेश यादव रन आउट 00
मोहम्मद शमी नाबाद 00
श्रेयस अय्यर एब्सेंट हर्ट
अतिरिक्त: 22
कुल: 178.5 ओवर में सभी विकेट खोकर: 571 रन विकेट पतन : 1-74, 2-187, 3-245, 4-309, 5-393, 6-555, 7-568, 8-569, 9-571

गेंदबाजी:

स्टार्क 22-3-97-1
ग्रीन 18-1-90-0
लियोन 65-9-151-3
कुहनेमैन 25-3-94-1
मर्फी 45.5-10-113-3
हेड 3-0-8-0

First Published : March 12, 2023 | 5:02 PM IST