Ind vs Eng, T20 World Cup Semi final
Ind vs Eng, T20 World Cup Semi-final: टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। सेमीफाइनल का यह रोमांचक मुकाबला गुरुवार को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हुआ, जहां बारिश के कारण मैच काफी समय के लिए प्रभावित रहा।
टीम इंडिया का फाइनल में मुकाबला अब साउथ अफ्रीका से 29 जून (शनिवार) को होगा। यह मैच ब्रिजटाउन में खेला जाएगा।
रोहित शर्मा का धमाकेदार प्रदर्शन
कप्तान रोहित शर्मा के सुपर फास्ट 57 रनों की मदद से भारत ने गुरुवार को गत चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट पर 171 रन बनाए। रोहित ने 39 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के जड़े। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 47 रन बनाए जबकि हार्दिक पंड्या ने 23 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 17 रन का योगदान दिया।
इंग्लैंड के लिए क्रिस जोर्डन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट झटके। आदिल रशीद ने 25 रन देकर एक विकेट लिया। रीस टॉप्ली, जोफ्रा आर्चर और सैम करन ने भी एक एक विकेट हासिल किया।
भारत ने चुकता किया बदला
भारत ने इस जीत से 2022 में T20 टूर्नामेंट में इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट की हार का बदला भी चुकता किया। भारतीय टीम ने रोहित के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव (47 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 73 रन की साझेदारी की बदौलत मुश्किल पिच पर सात विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। फिर भारत ने अपने स्पिनर अक्षर (23 रन देकर तीन विकेट) और कुलदीप (19 रन देकर तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को महज 16.4 ओवर में 103 रन पर समेट दिया।
जसप्रीत बुमराह ने 2.4 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट झटके। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर (23), हैरी ब्रूक (25), जोफ्रा आर्चर (21) और लियाम लिविंगस्टोन (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। भारतीय गेंदबाजी की शुरूआत अर्शदीप सिंह ने की जिनके दूसरे ओवर में बटलर ने तीन चौके से 19 रन बनाए। पर रोहित ने पावरप्ले में ही स्पिनरों को आजमाते हुए गेंद अक्षर को दी जिन्होंने अपने पहले ही ओवर में बटलर को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलायी। फिर बुमराह ने अंदर आती आफकटर गेंद पर फिल सॉल्ट (05) को बोल्ड कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। अक्षर ने अपने दूसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो को खाता भी नहीं खोलने दिया और बाहर जाती गेंद पर बोल्ड कर दिया जिससे इंग्लैंड ने पावरप्ले में 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद अक्षर ने मोईन अली (08) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों स्टंप कराया।
इन झटकों के बाद इंग्लैंड की टीम उबर ही नहीं सकी। सैम करन (02) आते ही कुलदीप यादव की फिरकी में फंसकर पगबाधा आउट हुए जिससे इंग्लैंड की आधी टीम 49 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी। इंग्लैंड ने 10 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए थे जिससे उसे अगले 10 ओवर में 110 रन की दरकार थी। पर कुलदीप ने ब्रुक और जोर्डन को आउट कर इंग्लैंड की पूरे 20 ओवर खेलने की उम्मीद भी तोड़ दी। इससे पहले विराट कोहली (09) पारी को तेजी देने के प्रयास में फिर जल्दी आउट हो गए, लेकिन रोहित को सूर्यकुमार (36 गेंद, चार चौके, दो छक्के) के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला। दोनों ने भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। बारिश के कारण खेल एक घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ। बीच में फिर बारिश ने बाधा डाली तब भारत का स्कोर आठ ओवर में दो विकेट पर 65 रन था। खेल के लिए अतिरिक्त 250 मिनट दिए गए लेकिन कोई ‘रिजर्व डे’ नहीं। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
-भाषा इनपुट के साथ