खेल

IND vs NZ 2nd ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में 108 रन पर समेटा

भारत ने शनिवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को 108 रन पर समेट दिया।

Published by
भाषा
Last Updated- January 21, 2023 | 5:25 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऐसा पहली बार है जब रायपुर के इस स्टेडियम में किसी इंटरनेशनल मैच का आयोजन किया गया है।

सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। आज के मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के लिए मोहम्मद शमी ने 18 रन देकर तीन जबकि हार्दिक पंड्या ने 16 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए।

न्यूजीलैंड की टीम 34.3 ओवर में 108 रन पर सिमट गयी। उसकी तरफ से ग्लेन फिलिप्स 36 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। टीम इंडिया को यह मैच और सीरीज जीतने के लिए महज 109 रनों की जरूरत है।

हालांकि, पहली पारी में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीन, हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट झटके। शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को भी 1-1 विकेट मिला।

First Published : January 21, 2023 | 5:25 PM IST