खेल

Ind Vs Pak: श्रीलंका में चौके-छक्कों की बारिश, कोहली-राहुल के तूफान में उड़ा पाकिस्तान… भारत ने दिया 357 रनों का लक्ष्य

शुभमन गिल ने 58 जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान ने एक-एक विकेट चटकाया।

Published by
बीएस वेब टीम   
भाषा   
Last Updated- September 19, 2023 | 2:52 PM IST

Ind Vs Pak Match Today: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में सोमवार को यहां दो विकेट पर 356 रन बनाए। भारत की तरफ से विराट कोहली ने नाबाद 122 जबकि लोकेश राहुल ने नाबाद 111 रन की पारी खेली।

शुभमन गिल ने 58 जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान ने एक-एक विकेट चटकाया।

ओपनर्स ने दिलवाई मजबूत शुरुआत

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) अर्धशतक जड़ने के बाद पवेलियन लौटे। रोहित ने 49 गेंद में 56 रन बनाये जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे। वहीं गिल ने 52 गेंद की अपनी पारी में दस चौके जड़े। दोनों ने सिर्फ 100 गेंद में 121 रन जोड़े।

एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भारत पाकिस्तान आमने-सामने थे। पहले दिन बारिश होने की वजह से केवल 24.1 ओवर का खेल हो पाया था और टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 124 रन बना लिए थे।

कोहली-राहुल के शतक

विराट कोहली (Virat Kohli) के 47वें वनडे शतक और केएल राहुल (KL Rahul) के छठे वनडे शतक की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356/2 का स्कोर खड़ा किया। बीते रोज जहां शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शतकीय साझेदारी निभाते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजी को दिन में तारे दिखाए थे। वहीं दूसरे दिन कोहली और राहुल ने बाकी काम पूरा किया। कोहली 122 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं राहुल 111 रन बनाकर नाबाद रहे।

कोहली का यहां के आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह लगातार चौथा शतक है। रविवार को लगातार बारिश के कारण यह मुकाबला बीच में रोकना पड़ा था और सोमवार को रिजर्व दिन मुकाबला आगे खेला गया। भारत ने कल 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना बनाए थे।

सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। भारत ने हालांकि लगातार ओवरों में दोनों के विकेट गंवा दिए थे। रोहित ने 17वें ओवर में स्पिनर शादाब खान की गेंद पर फहीम अशरफ को कैच थमाया जबकि शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर गिल कवर में आगा सलमान को कैच दे बैठे।

बारिश के कारण एक घंटा 40 मिनट देर से शुरू हुआ मुकाबला 

सोमवार को भी मुकाबला बारिश के कारण एक घंटा 40 मिनट देर से शुरू हुआ। मैच बहाल होने पर राहुल 17 जबकि कोहली आठ रन से आगे खेलने उतरे। राहुल शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखे। कोहली ने नसीम शाह पर दिन का पहला चौका जड़ा। राहुल ने इफ्तिखार अहमद की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारने के बाद इस स्पिनर के अगले ओवर में ही दो चौके मारे।

राहुल ने फहीम अशरफ की गेंद पर एक रन के साथ 60 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। भारत के रनों का दोहरा शतक 33वें ओवर में पूरा हुआ। कोहली ने स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी और बीच में खराब गेंदों को सबक भी सिखाया। उन्होंने धीमी शुरुआत के बाद लय पकड़ी और शादाब की गेंद पर एक रन के साथ 55 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने 43वें ओवर में इफ्तिखार पर अपना पहला छक्का मारा और फिर इसी ओवर में चौका भी जड़ा।

राहुल ने 45वें ओवर में फहीम पर दो चौकों और एक रन के साथ भारत का स्कोर 300 रन तक पहुंचाया। आईपीएल के दौरान जांघ की चोट और फिर ऑपरेशन के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे राहुल ने नसीम शाह की गेंद पर दो रन के साथ 100 गेंद में शतक पूरा किया।

Also Read: कोहली-राहुल के शतक, लेकिन हारिस रऊफ गेंदबाजी करने क्यों नहीं आए? ये है वजह

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने कोहली 

कोहली 98 रन पूरे करते ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने। उनसे पहले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (18426), श्रीलंका के कुमार संगकारा (14234), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13704) और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (13430) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

कोहली ने भी शाहीन की गेंद पर एक रन के साथ 84 गेंद में अपना 47वां शतक पूरा किया। उन्होंने फहीम के पारी के अंतिम ओवर में लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ा।

बारिश के कारण रद्द हुए ग्रुप मैच में भारत के खिलाफ सभी 10 विकेट चटकाने वाले शाहीन (79 रन पर एक विकेट), नसीम शाह (बिना विकेट के 53 रन) और हारिस राउफ (बिना विकेट के 27 रन) की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के इस मैच में सिर्फ एक विकेट मिला। राउफ मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आज गेंदबाजी करने नहीं उतरे।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

First Published : September 11, 2023 | 6:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)