खेल

IND vs WI 2nd T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा T-20 आज, जानें क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 ?

कप्तान हार्दिक पंड्या आज वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 में यशस्वी जयसवाल के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिला सकते हैं। जयसवाल भारत की प्लेइंग 11

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:13 PM IST

IND vs WI, 2nd T20: कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारतीय टीम (Indian Cricket team) आज गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को हरा सीरीज 1-1 से बराबर करने के इरादे से उतरेगी।

त्रिनिदाद में भारत को 4 रन से हराकर वेस्टइंडीज पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे है। हार के बावजूद अगर गुयाना की पिच स्पिनरों को मदद करती है तो हार्दिक पंड्या उसी प्लेइंग 11 के साथ उतरें तो कोई हैरानी नहीं होगा। हालांकि पिछले मैच में भारत की हार का एक कारण लंबी टेल भी है।

दूसरा टी20: भारत बनाम वेस्टइंडीज प्लेइंग 11

बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करने के लिए भारतीय प्रबंधन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की प्लेइंग 11 में यशस्वी जयसवाल के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिला सकता है। इस स्थिति में युजवेंद्र चहल को मुंबई के इस बल्लेबाज के लिए बैठना पड़ सकता है।

Also Read: IPL 2024 से पहले RCB ने चुना अपना नया हेड कोच

भारत की संभावित प्लेइंग 11: शुबमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल/आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय

भारत का वेस्टइंडीज दौरा 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत दूसरा टी20 मैच कब और कहां देखें ?

भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 कब होगा?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मुकाबला छह अगस्त यानी रविवार को खेला जाएगा।

Also Read: Asian Champions Trophy: भारतीय टीम ने गंवाये कई मौके, जापान ने ड्रॉ पर रोका

कहां होगा टी-20 सीरीज का दूसरा मैच ?

वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरे टी-20 मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।

दूसरे टी-20 मैच के लिए कब होगा टॉस ?

भारतीय समयानुसार वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहले टी-20 मैच के लिए टॉस शाम 7:30 बजे से होगा।

मैच कब शुरू होगा ?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 8:00 PM शुरू होगा।

Also Read: Australian Open: दुनिया के नौवें नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणय ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में पहुंचे सिडनी

कौन से टीवी चैनल IND vs WI 2nd T20 मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट करेंगे?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला दूरदर्शन (DD Sports) पर देखा जा सकता है।

भारत में WI और IND के बीच दूसरे T20 की लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में कैसे देखें?

बता दें कि जियो सिनेमा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मुकाबला फ्री में दिखायेगा।

First Published : August 6, 2023 | 3:42 PM IST