खेल

IRE vs IND 1st T20: जाने संभावित प्लेइंग 11 समेत लाइव मैच का समय और लाइव स्ट्रीमिंग

नियमित खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में, रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल के भारत की प्लेइंग 11 में दो सलामी बल्लेबाज होने की संभावना है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:06 PM IST

IND Vs IRE: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टीम में वापसी हो गई है। वापसी के साथ बुमराह टीम की कप्तान भी संभाल रहे हैं और डब्लिन में आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में उनकी नजरें अपनी फॉर्म वापस हासिल करने के साथ विजयी शुरुआत पर होगी।

नियमित खिलाड़ियों के अनुपस्थिति में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल भारत की प्लेइंग 11 में ओपनिंग का मोर्चा संभालते दिख सकते हैं।

मिडल आर्डर में तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम् दुबे के बीच रस्साकशी देखने को मिल सकती है। हार्दिक पंड्या इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में रिंकू सिंह आज अपना डेब्यू मैच खेल सकते हैं।

इसके अलावा वाशिंगटन सुन्दर और शाहबाज अहमद को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में दो स्पिनरों के रूप में जगह मिल सकती है। इस बीच होस्ट टीम अपने लेग स्पिनर गारेथ देलनी को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं।

1 st T20I: भारत बनाम आयरलैंड प्लेइंग 11 ?

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, जसप्रीत बुमराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

आयरलैंड की संभावित प्लेइंग 11: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, बेंजामिन व्हाइट।

भारत का आयरलैंड दौरा 2023: IND बनाम IRE पहला टी20 लाइव मैच का समय, प्रसारण और स्ट्रीमिंग विवरण ?

भारत और आयरलैंड के बीच कब खेला जाएगा पहला टी-20 मैच ?

भारत और आयरलैंड के बीच पहले टी-20 मैच 18 अगस्त यानी शुक्रवार को खेला जाएगा।

IRE vs IND के बीच पहला टी-20 मैच कहां होगा ?

भारत बनाम आयरलैंड पहले टी-20 मैच डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला जाएगा।

India vs Ireland 1st T20 के लिए टॉस कब होगा ?

पहले टी20 के लिए IRE और IND के बीच टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा।

भारत बनाम आयरलैंड पहले टी20 का मैच समय क्या है?

भारत और आयरलैंड के बीच पहले टी-20 मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

कौन से टीवी चैनल IND vs IRE पहले टी20 का सीधा प्रसारण करेंगे?

स्पोर्ट्स 18 Ireland और India के बीच T20 मुकाबला का सीधा ब्रॉडकास्ट करेगा।

IRE vs IND 1st T20 को मुफ्त में कहां देखें ?

बता दें कि जियो सिनेमा भारत बनाम आयरलैंड के पहले टी20 मैच का फ्री में लाइव स्ट्रीम करेगा।

First Published : August 18, 2023 | 3:23 PM IST