खेल

‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ प्रदर्शनकारियों ने लार्ड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम बस को रोका

Published by
भाषा   
Last Updated- June 01, 2023 | 5:49 PM IST

इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को जब लार्ड्स के लिए जा रही थी तो प्रदर्शनकारियों ने टीम की बस को रोक दिया। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की।

‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ के तत्वावधान में प्रदर्शकारी मांग कर रहे थे कि ब्रिटेन की सरकार नई तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं से जुड़े सभी लाइसेंस और स्वीकृति रोक दे।

Also read: फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने Elon Musk, बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ा

इस घटना को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए बेयरस्टो ने लिखा, ‘अगर हम थोड़ा देर से पहुंचे तो यह हमारी गलती नहीं होगी।’ इस बीच ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों को सड़क के बीच में बस के चारों तरफ देखा जा सकता था। बस हालांकि समय पर लार्ड्स पहुंची और मैच की शुरुआत में कोई विलंब नहीं हुआ।

First Published : June 1, 2023 | 5:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)