खेल

Lionel Messi को एमएलएस पुरस्कार के लिए किया गया नॉमिनेट

इस साल इंटर मियामी से जुड़े अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता मेस्सी ने अमेरिका की इस शीर्ष फुटबॉल लीग में पदार्पण के बाद से अपने प्रदर्शन से तहलका मचा दिया है ।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 27, 2023 | 3:23 PM IST

इंटर मियामी क्लब के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi ) इस साल मेजर लीग फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में हैं । लीग ने पुरस्कार के नामांकन की बृहस्पतिवार को घोषणा की ।

इस साल इंटर मियामी से जुड़े अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता मेस्सी ने अमेरिका की इस शीर्ष फुटबॉल लीग में पदार्पण के बाद से अपने प्रदर्शन से तहलका मचा दिया है । उन्होंने जुलाई से अब तक 11 गोल किये और आठ में सहायक रहे ।

अटलांटा युनाइटेड के जियोर्जोस जियाकुमाकिस और सेंट लुईस सिटी एससी के एडुआर्ड लोवेन को भी नामांकन मिला है ।

First Published : October 27, 2023 | 3:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)