देश की प्रमुख कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजूकी ने आज कहा कि खरीदारों की ओर से काफी मांग है, लेकिन कंपनी को आपूर्ति पक्ष से संबंधित समस्या का सामना करना पड़ा, जिससे उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। यही वजह रही कि कंपनी की बिक्री में कमी आई है।
मारुति सुजूकी में वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग एवं सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘मांग में कोई कमी नहीं है क्योंकि कंपनी के पास दिसंबर तिमाही के अंत तक 2.40 लाख लंबित ऑर्डर थे। मासिक आधार पर बात करें तो हर दिन करीब 6,000 कारों की बुकिंग हो रही है।’ उन्होंने कहा कि बढ़ती लागत की वजह से यात्री कारों की बिक्री पिछले कुछ वर्षों में कम रही है लेकिन आगे बिक्री में 7 से 8 फीसदी चक्रवृद्घि दर से वृद्घि होगी।
देश की प्रमुख कार विनिर्माता कंपनी की अच्छी मांग पूरे उद्योग के लिए सकारात्मक संकेत है क्योंकि उद्योग वर्तमान में कमजोर बिक्री का सामना कर रहा है। सितंबर से लगातार चौथे महीने यात्री कारों की बिक्री में गिरावट आई है।
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सायम के अनुसार वाहन उद्योग दीर्घावधि की संरचानात्मक नरमी का सामना कर रहा है और सभी प्रमुख श्रेणियों में वाहनों की बिक्री में वृद्घि तीन दशक के निचले स्तर पर है। 2004-05 से 2009-10 के दौरान सीएजीआर 12.9 फीसदी थी जो 2009-10 से 2014-15 में घटकर 5.9 फीसदी रह गई। हालांकि पिछले पांच साल के दौरान यानी 2014-15 से 2019-20 में यह घटकर 1.3 फीसदी रह गई।
तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद विश्लेषकों के साथ बातचीत में श्रीवास्तव ने कहा, ‘नियामक की आवश्यकताओं जैसे बीएस-4 से बीएस-6 उत्सर्जन मानक तथा सुरक्षा उपायों के कारण कार की लागत बढ़ी है, जिससे वित्त वर्ष 2019-20 में वाहन उद्योग की वृद्घि प्रभावित हुई है।