Categories: खेल

Maruti Suzuki का Grand Vitara लॉन्च, कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:56 PM IST

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki India ने अपने नए मॉडल Grand Vitara को पेश किया है। कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसने तेजी से बढ़ते मध्यम आकार के एसयूवी खंड में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए यह मॉडल बाजार में उतारा है। 
नये Grand Vitara की दिल्ली में शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच है। यह मॉडल मजबूत और हल्की हाइब्रिड तकनीक से लैस है और इसका मुकाबला हुंदै क्रेटा, किआ सेल्टोस और टाटा हैरियर से होगा। 

Maruti Suzuki India के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) हिसाशी टेकुची ने बयान में कहा कि Grand Vitara एक स्वच्छ, हरित और कार्बन मुक्त दिशा को खोलती है। इस मॉडल को 10.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बेहद प्रतिस्पर्धी मूल्य पर पेश किया गया है। 
उन्होंने कहा कि इस मॉडल की अब तक 57,000 से अधिक Unit बुक की जा चुकी है। Maruti Suzuki India देश भर में लगभग 420 नेक्सा डीलरशिप के जरिए इस मॉडल की बिक्री करेगी। हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ यह गाड़ी 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर की ईँधन दक्षता का वादा करती है।

First Published : September 26, 2022 | 2:48 PM IST