खेल

2026 में होने वाला FIFA World Cup नहीं खेल पायेंगे Messi

Published by
भाषा
Last Updated- February 03, 2023 | 11:23 AM IST

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) 2026 में होने वाला अगला विश्व कप तो नहीं खेल पायेंगे लेकिन वह चाहते हैं कि लियोनेल स्कालोनी तब तक टीम के मुख्य कोच बने रहें।

मेस्सी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने दोहा में दिसंबर में हुए विश्व कप जीता । अगला विश्व कप मेक्सिको, कनाडा और अमेरिका में होगा और तब तक वह 39 वर्ष के हो जायेंगे ।

उन्होंने स्थानीय मीडिया से कहा कि इस उम्र में एक और विश्व कप खेल पाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे फुटबॉल खेलना पसंद है । मैं फिट हूं और खेल का मजा ले रहा हूं लेकिन अभी विश्व कप बहुत दूर है।  देखना होगा कि तब तक क्या हालात होते हैं ।’’

अभी उनका लक्ष्य अगले साल कोपा अमेरिका खिताब बरकरार रखना है । कोच स्कालोनी अर्जेंटीना फुटबॉल महासंघ के साथ करार बढाना चाहते हैं और मेस्सी का कहना है कि उन्हें पद पर बने रहना चाहिये ।

उन्होंने कहा ,‘‘ वह टीम के लिये काफी अहम है । उन्हें पद पर बने रहना चाहिये ।’’

First Published : February 3, 2023 | 11:23 AM IST