खेल

मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम की पाकिस्तानी टीम में वापसी, चुनी गई 17 सदस्यीय टीम

Pakistan squad for New Zealand T20Is: बाबर आजम, जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के सफेद गेंद के कप्तान के रूप में शाहीन अफरीदी की जगह ली थी, इस सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 09, 2024 | 8:08 PM IST

Pakistan squad for New Zealand T20Is: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है। 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप शुरू होगा। मगर उससे पहले पाकिस्तान को अपने घर में न्यूजीलैंड से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।

फिक्सिंग कांड में लिप्त रहे मोहम्मद आमिर की हुई वापसी

पाकिस्तानी टीम में मैच फिक्सिंग कांड में लिप्त रहे मोहम्मद आमिर की वापसी हुई है। वहीं इमाद वसीम की भी संन्यास के बाद टीम में वापसी हुई है। चयनकर्ताओं ने PSL 2024 में दोनों के शानदार प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय टीम में वापस बुलाया है।

बाबर आजम होंगे पाकिस्तानी टीम के कप्तान

बाबर आजम, जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के सफेद गेंद के कप्तान के रूप में शाहीन अफरीदी की जगह ली थी, इस सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे। उनके पूर्व सलामी जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान को मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज आजम खान के साथ विकेटकीपर के रूप में चुना गया है।

Also read: RR vs GT: रॉयल्स और टाइटंस की लड़ाई में कौन मारेगा बाजी; जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट और मौसम

शाहीन अफरीदी बॉलिंग अटैक का नेतृत्व करेंगे

लीग में पेशावर जाल्मी के लिए कुछ धमाकेदार पारियां खेलने वाले सैम अयूब को भी मुल्तान सुल्तांस के प्रमुख बल्लेबाज उस्मान खान के साथ टीम में जगह मिली है। अब्बास अफरीदी, आमिर, नसीम शाह और जमान खान के साथ शाहीन अफरीदी तेज आक्रमण का नेतृत्व करेंगे।

First Published : April 9, 2024 | 8:08 PM IST