भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जितवाने वाले कप्तान कूल महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं और यहां वह टेनिस का लुत्फ़ उठाने के साथ गोल्फ का भी आनंद ले रहे हैं।
धोनी एक दिन पहले कार्लोस अलकराज और अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच यूएस ओपन पुरुष एकल का क्वार्टर फाइनल मैच देखते हुए नजर आए थे। यूएस ओपन देखने के एक दिन बाद अब धोनी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के साथ गोल्फ खेलते नजर आए हैं।
दुबई स्थित कारोबारी हितेश सांघवी ने न्यू जर्सी में ट्रम्प नेशनल गोल्फ क्लब बेडमिंस्टर में अमेरिका के पूर्व प्रेजिडेंट ट्रम्प के साथ धोनी की एक तस्वीर शेयर की।
ट्रंप ने खुद धोनी को किया इन्वाइट
हितेश सांघवी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “हमारी मेजबानी के लिए धन्यवाद मिस्टर प्रेजिडेंट।” सांघवी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें धोनी और ट्रंप एक साथ गोल्फ का आनंद ले रहे हैं।
मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो अनुसार, ट्रंप ने खुद एमएस धोनी को गोल्फ खेलने के लिए इन्वाइट किया था। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने भारत के इस विकेटकीपर बल्लेबाज की ट्रम्प नेशनल गोल्फ क्लब बेडमिंस्टर में गोल्फ खेलने के लिए मेजबानी की।
लंबे बालों में नजर आ रहे हैं धोनी
बता दें कि धोनी ग्रुप पिक्चर में लंबे बालों में नजर आ रहे हैं जैसा कि वह अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में दिखते थे। वहीं, ट्रंप ने लाल रंग की मागा (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) कैप पहन रखी है।
धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पांचवां खिताब जीता था। इस 42 वर्षीय खिलाड़ी ने जून में अपने बाएं घुटने का ऑपरेशन करवाया था।
(पीटीआई के इनपुट के साथ)