इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने इजराइल की बैटरी प्रौद्योगिकी कंपनी स्टोरडॉट में निवेश किया है। स्टोरडॉट अत्यधिक तेजी से चार्जिंग (एक्सएफसी) प्रौद्योगिकी के साथ बैटरी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है। यह निवेश ओला इलेक्ट्रिक का एक प्रमुख वैश्विक रणनीतिक निवेश है जिसके तहत कंपनी उन्नत सेल प्रौद्योगिकी एवं विनिर्माण के लिए प्रमुख आरऐंडडी के साथ-साथ अन्य बैटरी प्रौद्योगिकी एवं नई ऊर्जा प्रणालियों में निवेश बढ़ाना चाहती है। कंपनी ने निवेश की रकम का खुलासा नहीं किया है। इस सौदे के तहत स्टोरडॉट की अत्याधुनिक एक्सएफसी बैटरी प्रौद्योगिकी तक ओला इलेक्ट्रिक की पहुंच सुनिश्चित हो जाएगी।