वाहन डीलरों की संस्था फाडा ने मंगलवार को कहा कि घरेलू यात्री वाहन खुदरा बिक्री मार्च, 2021 की तुलना में मार्च 2022 में 4.87 प्रतिशत घटकर 2,71,358 वाहन रह गई। वाहन डीलरों के संगठन फाडा के अनुसार मार्च 2021 में यात्री वाहनों की 2,85,240 इकाई बिकी थीं।
फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा, ‘भले ही आपूर्ति पिछले महीने से थोड़ी बेहतर हुई हो, लेकिन यात्री वाहनों में उच्च मांग और लंबी प्रतीक्षा अवधि देखी जा रही है, क्योंकि सेमीकंडक्टर उपलब्धता अभी भी एक चुनौती बनी हुई है।’ रूस-यूक्रेन युद्ध और चीन में लॉकडाउन से आपूर्ति में कमी आएगी औैर वाहनों की आपूर्ति भी प्रभावित होगी। पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री 4.02 प्रतिशत घटकर 11,57,681 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 12,06,191 वाहन थी।
यात्री वाहनों की मांग में सुस्ती जारी रहेगी
अर्थव्यवस्था के खुलने और ग्रामीण क्षेत्रों में मांग के पटरी पर आने के साथ अगली कुछ तिमाहियों के दौरान यात्री वाहन क्षेत्र की वृद्धि मध्यम स्तर पर रहने का अनुमान है। एक्यूट रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कहा है कि सेमीकंडक्टर को लेकर आपूर्ति संबंधी चुनौतियों और ईंधन के दाम में भारी वृद्धि के कारण वाहनों की संख्या पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। भाषा