Categories: खेल

स्कोडा ने कोडिएक के लिए फिर से बुकिंग शुरू की,आपूर्ति अगले साल जनवरी-मार्च के बीच

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:42 PM IST

वाहन कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने बुधवार को अपनी एसयूवी कोडिएक की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। इसकी आपूर्ति अगले साल जनवरी-मार्च में होनी है।
कंपनी ने इससे पहले इस साल जनवरी में इस मॉडल के लिए बुकिंग शुरू की थी। वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा कि कोडिएक की कीमत 37.49 लाख रुपये से शुरू हैं। बुकिंग राशि 50,000 रुपये है। एसयूवी को देश भर में कंपनी के डीलरों के पास बुक किया जा सकता है। कोडिएक के तीन संस्करणों की कीमत क्रमश: 37.49 लाख रुपये, 38.49 लाख रुपये और 39.99 लाख रुपये है।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा कि हम वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए बुकिंग शुरू कर रहे हैं, आगे के लिए बुकिंग चरणबद्ध तरीके से खोली जाएगी।

First Published : August 10, 2022 | 5:17 PM IST