आईपीएल में फॉर्म पलटना कोई नई बात नहीं है, ये बात राजस्थान रॉयल्स को पिछले सीजन से अच्छी तरह पता है। पिछले साल तो कमाल ही हो गया था। शुरुआत धमाकेदार रही, पहले 8 मैचों में से 5 जीत हासिल की, मगर फिर टूर्नामेंट के आखिरी हिस्से में हार का सिलसिला शुरू हुआ और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए। लेकिन इस बार रॉयल्स ने सीख लिया है।
2024 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, 9 में से 8 मैच जीतकर वे प्लेऑफ की दहलीज पर खड़े हैं। गुरुवार को उनके सामने वही टीम होगी जिस हाल में पिछले साल राजस्थान खुद फंसा था। देखना दिलचस्प होगा कि क्या रॉयल्स इस बार पिछली गलतियों से बच पाएंगे और जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह बना पाएंगे।
शानदार बल्लेबाजी से धूम मचाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक मजबूत दावेदार के रूप में उभर रही थी। शुरुआती 7 मैचों में 5 जीत के साथ सबकुछ आसान नजर आ रहा था। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली लगातार हार ने उनकी लय को बिगाड़ दिया है। अब उन्हें संभलना होगा।
यह हार उन्हें उसी मुश्किल स्थिति में डाल सकती है, जैसी पिछले साल राजस्थान रॉयल्स फंस गई थी। रॉयल्स ने भी शुरुआत में तो धमाल मचाया था, पर अंत में हार का सामना करना पड़ा और प्लेऑफ से बाहर हो गए। सनराइजर्स को अब वापसी करनी होगी और प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
सनराइजर्स हैदराबाद की राह अभी आसान नहीं दिख रही। शुरुआत में तो ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की धाक जमकर बोल रही थी और टीम को शानदार शुरुआत मिल रही थी। लेकिन जैसे ही सलामी बल्लेबाज लय खो बैठे, टीम लड़खड़ा गई।
हेनरिक क्लासेन रन नहीं बना पा रहे और एडेन मार्करम भी फॉर्म में नहीं हैं, जिससे टीम की बल्लेबाजी कमजोर पड़ गई है। 200 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करना भी उनके लिए मुश्किल हो गया है, पिछले दो मैचों में टीम बुरी तरह हारी है।
गेंदबाजी में भी कमाल नहीं दिख रहा। कप्तान पैट कमिंस काफी रन लुटा रहे हैं और भुवनेश्वर कुमार का वो दम नहीं दिख रहा। टूर्नामेंट का अंत नजदीक है और दूसरी टीमें आगे निकलने की फिराक में हैं। ऐसे में सनराइजर्स को अपनी कमजोरियों को दूर करने और मजबूत वापसी की सख्त जरूरत है।
लगातार चार जीत और बीच में सिर्फ एक हार, राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में धूम मचा रहे हैं। टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं, कप्तान संजू सैमसन लगातार रन बना रहे हैं (उनका ये प्रदर्शन उन्हें टी20 विश्व कप टीम में भी ले गया) और ध्रुव जुरेल ने भी लखनऊ के खिलाफ अर्धशतक जड़कर फॉर्म हासिल कर लिया है। गेंदबाजी भी कमाल की है, खासकर संदीप शर्मा पिछले कुछ मैचों में सबसे ज्यादा प्रभावी रहे हैं।
हालांकि, एक चीज की कमी खल रही है – युजवेंद्र चहल के विकेट। टी20 विश्व कप टीम में शामिल इस लेग स्पिनर को उम्मीद है कि जल्द ही कुछ विकेट लेकर अपना आत्मविश्वास लौटा लेंगे। कुल मिलाकर, राजस्थान रॉयल्स शानदार फॉर्म में है और प्लेऑफ की दहलीज पर खड़े हैं।
SRH vs RR पिच रिपोर्ट
आम तौर पर टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा होता है। क्योंकि शाम ढलने के साथ मैदान में ओस आ जाती है, जिससे गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है और बल्लेबाजी आसान हो जाती है। हैदराबाद की पिच भी खास है। मैच की शुरुआत में इस पिच पर थोड़ी सीम आती है, जिससे तेज गेंदबाजों को स्विंग और विकेट लेने में मदद मिलती है।
SRH vs RR हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल मैच: 18
SRH द्वारा जीते गए मैच: 9
RR द्वारा जीते गए मैच: 9
SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन। [इम्पैक्ट सब: अनमोलप्रीत सिंह/मयंक मार्कंडेय]
RR की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। [इम्पैक्ट सब: रोवमैन पॉवेल]