Categories: खेल

स्विच मोबिलिटी 1,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:06 PM IST

अशोक लीलैंड की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई स्विच मोबिलिटी दक्षिण भारत में नई विनिर्माण इकाई लगाने पर करीब 1,000 करोड़ रुपये निवेश करने जा रही है। कंपनी इसके विस्तार के लिए 20 करोड़ डॉलर से ज्यादा जुटाने के लिए भी वित्तीय निवेशकों से बातचीत कर रही है।
पिछले महीने स्विच मोबिलिटी ने इलेक्ट्रिक बसों व हल्के वाणिज्यिक वाहनों की शृंखला विकसित करने के लिए ब्रिटेन व भारत में करीब 30 करोड़ पाउंड के निवेश का खाका सामने रखा था।
कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी महेश बाबू ने कहा, हम भारत मेंं एकीकृत संयंत्र की योजना बना रहे हैं। लेफ्ट हैंड ड्राइव वाहन स्पेन में बनाए जाएंगे जबकि राइट हैंड ड्राइव वाहन भारत में। कंपनी ने कहा कि उसके पास पहले ही करीब 1,200 बसों के ऑर्डर हैं। वह हल्का वाणिज्यिक वाहन बड़ा दोस्त इस वित्त वर्ष के आखिर तक पेश करने की योजना बना रही है।
स्विच ने बेंगलूरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन को करीब 12 मीटर वाली 300 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति का ऑर्डर हासिल किया है। अशोक लीलैंड की इलेक्ट्रिक सीवी ऑपरेशंस और ब्रिटेन की पूर्व बस विनिर्माता ऑप्टेयर की संयुक्त इकाई स्विच का गठन पिछले वित्त वर्ष में इसी समय हुआ था।
महेश बाबू ने कहा, हम 20 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए वित्तीय निवेशकों से बातचीत कर रहे हैं। जुलाई में अमेरिका की ड्राइवट्रेन निर्माता डेना ने स्विच की एक फीसदी हिस्सेदारी 1.8 करोड़ डॉलर मेंं ली थी।

First Published : May 10, 2022 | 11:36 PM IST