खेल

Team India Arrival: इंतजार हुआ खत्म! T20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया लौटी भारत, BCCI ने पोस्ट किया वीडियो

Team India: 29 जून को साउथ अफ्रीका को टी20 विश्व कप के फाइनल में 7 रनों से हराने के बाद से ही टीम इंडिया बारबाडोस में तूफान के चलते फंसी हुई थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 04, 2024 | 9:52 AM IST

Team India Arrival: टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को बारबाडोस से अपने देश वापल लौट आई। टीम इंडिया आज सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर लैंड हुई।

लगातार बूंदाबादी के बीच IGI airport पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था भी रही जिससे प्रंशसक खिलाड़ियों से निश्चित दूरी पर ही रहे।

फिलहाल, भारतीय टीम होटल आईटीसी मौर्या में रुकी हुई है। बता दें कि कुछ देर होटल में आराम करने के बाद टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 11 बजे मिलेंगे। इसके बाद ही टीम मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां शाम 5 बजे से मुंबई में रोड शो होगा और फिर मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम अपनीऐतिहासिक जीत का जश्न मनाएगी।

29 जून को साउथ अफ्रीका को टी20 विश्व कप के फाइनल में 7 रनों से हराने के बाद से ही टीम इंडिया बारबाडोस में तूफान के चलते फंसी हुई थी।

बीसीसीआई सचिव जय शाह के लगातार प्रयासों के बाद टीम को एक स्पेशल चार्टर्ड फ्लाट के जरिए भारत वापस लाया गया।

भारतीय टीम की वतन वापसी पर BCCI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारतीय टीम का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए BCCI ने कैप्शन में लिखा है- ये घर आ चुकी है।

देखें वीडियो-

इसके अलावा, BCCI ने एक और वीडियो पोस्ट किया है जिसमें सभी प्लेयर्स को ट्रॉफी के साथ देखा जा सकता है।

वर्ल्ड चैंपियन टीम के लिए जो स्पेशल ब्रेकफास्ट

दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल ने वर्ल्ड चैंपियन टीम के लिए स्पेशल ब्रेकफास्ट तैयार किया गया है। होटल ने खिलाड़ियों की पसंद और सेहत को ध्यान में रखकर ब्रेकफास्ट तैयार किया है।

इसके अलावा, आईटीसी मौर्या होटल ने टीम इंडिया के स्वागत के लिए एक स्पेशल केक भी तैयार किया है, जिसका कलर टीम इंडिया की जर्सी का कलर है।

First Published : July 4, 2024 | 9:52 AM IST