Categories: खेल

दोपहिया की होगी दमदार बिक्री

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:16 PM IST

चौथी तिमाही में कमजोर प्रदर्शन के बावजूद दोपहिया बाजार की अग्रणी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि आगे शादी-ब्याह के मौसम की शुरुआत और बंपर रबी फसल के कारण दोपहिया वाहन विनिर्माताओं के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं।
वाहन विनिर्माताओं की ओर से जारी मासिक बिक्री आंकड़ों से पता चला है कि पिछले दस महीनों में पहली बार अप्रैल में मोटरसाइकिल एवं स्कूटरों के डिस्पैच में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की गई है। फसल की कटाई जल्द शुरू होने और शादी-ब्याह एवं त्योहारों के लिए अटकी हुई मांग से बिक्री को रफ्तार मिली है।
शादी-ब्याह के मौसम के अलावा 15 जुलाई तक कई त्योहार आने वाले हैं जिससे दोपहिया विक्रेताओं को अपनी बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी। हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य वृद्धि अधिकारी रणजीवजित सिंह ने कहा, ‘हमने ग्रामीण बाजार को मुख्य वाहक के तौर पर देखा है। गेहूं की खरीद, निर्यात आदि सब काफी सकारात्मक रहा है और हमें ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्र में काफी दमदार बिक्री दिख रही है।’ सिंह ने बताया कि गुडी पड़वा (मराठी नव वर्ष), उगाडी (तेलुगु नव वर्ष) और अक्षय तृतीया पर कारोबार पिछले दो वर्षों के मुकाबले कई गुना बेहतर रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने मौजूदा इन्वेंट्री स्तर के साथ बिल्कुल सहज है जो करीब छह सप्ताह का है।
कंपनी ने जिंस कीमतों में तेजी के कारण बढ़ी हुई लागत से निपटने के लिए अपने वाहनों के दाम भी बढ़ाए थे जिससे बिक्री में वृद्धि को बल मिला। हीरो मोटोकॉर्प ने अपने वाहनों की कीमतों में करीब 1,000 रुपये तक का इजाफा किया है।
हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य वित्तीय अधिकारी निरंजन गुप्ता ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों के दौरान वाहन उद्योग को जिस प्रकार का झटका लगा है उस तरह कोई अन्य उद्योग प्रभावित नहीं हुआ है। वैश्विक महामारी के कारण आर्थिक वृद्धि की रफ्तार सुस्त पड़ गई थी लेकिन अन्य वृहत संकेतकों के कारण उसमें तेजी से सुधार हुआ। देश में अभी भी सभी के पास अपने वाहन नहीं हैं और
ऐसे में वृद्धि की प्रबल संभावनाएं बरकरार हैं।’
अप्रैल में हीरो मोटोकॉर्प के मासिक डिस्पैच में सालाना आधार पर 12.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी ने कहा कि अर्थव्यवस्था के खुलने और सरकार के नीतिगत समर्थन से बिक्री को रफ्तार मिली।
कंपनी द्वारा शुरू की गई विभिन्न आकर्षक फाइनैंस योजनाओं से भी खुदरा बिक्री में सुधार हुआ। सिंह ने कहा, ‘हमरे 65 से 70 फीसदी ग्राहक पहली बार के खरीदार हैं जिनके पास उधारी का कोई इतिहास नहीं है। हम आगे चलकर शहरी, कस्बाई और ग्रामीण यानी सभी ग्राहकों के लिए फाइनैंस की सुविधा सुनिश्चित करेंगे।’
हीरो मोटोकॉर्प का एकल शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 28 फीसदी घटकर 627 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 869 करोड़ रुपये रहा था।

First Published : May 5, 2022 | 1:10 AM IST