खेल

‘ये मेरे करियर का आखिरी दौर..’, MS Dhoni ने दिए IPL से संन्यास लेने के संकेत

Published by
भाषा
Last Updated- April 22, 2023 | 1:21 PM IST

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह अपने करियर के अंतिम चरण में है जिससे इस बात को बल मिला है कि यह करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग में आखिरी बार खेल रहा है।

चेन्नई में दर्शकों से मिलने वाले प्यार से अभिभूत धोनी ने इसके साथ ही कहा कि दो साल बाद यहां दर्शकों को मैदान में आकर मैच देखने का मौका मिला है और उनके सामने खेलना खास होता है ।

सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराने के बाद धोनी ने कहा ,‘‘ और क्या कहूं । सब कुछ कह चुका हूं । यह मेरे करियर का आखिरी दौर है । यहां खेलना अच्छा लगता है । दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा लेकिन कोई शिकायत नहीं । यहां पर मैं पहले क्षेत्ररक्षण को लेकर हिचकिचा रहा था क्योंकि मुझे लगा कि ज्यादा ओस नहीं होगी । हमारे स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों खासकर पथिराना ने भी ।’’

First Published : April 22, 2023 | 1:20 PM IST