खेल

Vega, RCB के बीच WPL-2023 के लिए गठजोड़, खिलाड़ियों की जर्सी पर दिखेगा लोगो

Published by
भाषा
Last Updated- March 06, 2023 | 6:01 PM IST

शारीरिक और सौंदर्य देखभाल उत्पादों की अग्रणी कंपनी Vega ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) की क्रिकेट टीम के साथ अपनी पहली खेल साझेदारी की घोषणा की है।

इसके तहत RCB के सभी मैचों के दौरान खिलाड़ियों की पैंट पर Vega का लोगो (प्रतीक चिह्न) RCB जर्सी के हिस्से के रूप में दिखाया जाएगा।

WPL की शुरुआत चार मार्च को मुंबई में उद्घाटन मैच के साथ हुई। RCB ने अपना पहला मैच पांच मार्च को मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था।

Vega की मुख्य विपणन अधिकारी ईती सिंघल ने कहा, “RCB के साथ हमारी साझेदारी हमें महिला क्रिकेटरों का समर्थन करने के हमारे साझा मूल्यों को प्रचारित करने में सक्षम बनाएगी।’’

RCB के प्रमुख राजेश मेनन ने कहा, ‘‘हम Vega के साथ जुड़कर खुश हैं, यह एक ऐसा ब्रांड है जिसकी WPL के लक्षित बाजार में मजबूत उपस्थिति है।’’

First Published : March 6, 2023 | 6:01 PM IST