Categories: खेल

टीवीएस मोटर, बीएमडब्ल्यू मोटराड में करार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 10:49 PM IST

टीवीएस मोटर कंपनी और वैश्विक वाहन कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटराड ने इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में आपसी सहयोग के लिए आज एक करार की घोषणा की। दोनों कंपनियों ने साथ मिलकर अगले 24 महीनों में अपने पहले ई-दोपहिया वाहन को बाजार में उतारने की योजना बनाई है।
इस करार के तहत दोनों कंपनियों ने साथ मिलकर नए प्लेटफॉर्म एवं भविष्य की प्रौद्योगिकी को विकसित करने का लक्ष्य रखा है जिसमें शहरी बाजार के लिए इलेकिट्रक दोपहिया वाहनों का उत्पादन भी शामिल है। टीवीएस मोटर के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा, ‘हम दोपहिया वाहनों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। शहरी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए हमारी नजर वैश्विक बाजार में अगली पीढ़ी के ग्राहकों पर होगी।’
दोनों कंपनियों ने 9 साल पहले वैश्विक बाजार के लिए 500 सीसी के दायरे वाली मोटरसाकिल विकसित करने के लिए हाथ मिलाया था। इस साझेदारी के तहत 310 सीसी प्लेटफॉर्म पर तीन उत्पाद बीाएमडब्ल्यू जी 310 आर, बीएमडब्ल्यू 310 जीएस और टीवीएस मोटर कंपनी का टीवीएस अपाचे आरआर 310 मॉडल उतारे गए थे। अब दोनों कंपनियां साथ मिलकर इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने की तैयारी कर रही हैं।

First Published : December 15, 2021 | 11:39 PM IST