फरवरी में भारतीय दोपहिया बाजार पर दबाव बना रहा और रिकवरी के कोई संकेत नहीं मिले क्योंंकि पांच अग्रणी विनिर्माताओं की बिक्री फरवरी 2021 के मुकाबले एक चौथाई घट गई। बिक्री मेंं गिरावट की वजह कमजोर मांग रही और
कंपनियों ने डीलरों को कम दोपहिया भेजे।
बिक्री को सेमीकंडक्टर की जारी किल्लत का भी झटका लगा। टीवीएस ने एक बयान में कहा, सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में कमी का उत्पादन और
प्रीमियम दोपहिया की बिक्री पर असर पड़ा।
बजाज ऑटो को सबसे ज्यादा झटका लगा और उसका वॉल्यूम सालाना आधार पर एक तिहाई घटकर 96,523 वाहन रह गया, जो कई महीनों का निचला स्तर है।
बाजार की अग्रणी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प हालांकि आगे की राह को लेकर आशावादी बनी हुई है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, कोविड के घटते मामले और अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे खुलने व अन्य सकारात्मक संकेतों और वित्त वर्ष 23 के आम बजट में घोषित कदमों को देखते हुए आगामी महीनों में बिक्री में सुधार की संभावना है।
हालांकि विश्लेषकों का नजरिया सतर्क है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने बुधवार को कहा, कच्चे तेल में उछाल के कारण पेट्रोल की कीमतों में होने वाली संभावित बढ़ोतरी से दुनिया के सबसे बड़े स्कूटर व दोपहिया बाजार में रिकवरी में देरी हो सकती है। एजेंसंी ने एक बयान में कहा, कॉरपोरेट व शिक्षण संस्थानों के खुलने और बजट में घोषित बुनियादी ढांचे पर खर्च व कृषि को लेकर पहल सकारात्मक कारण हैं, लेकिन भूराजनीतिक माहौल के कारण र्ईंधन व जिंस की कीमतों में बढ़ोतरी रिकवरी को लेकर अहम जोखिम बना हुआ है।