Categories: खेल

उबर ने ड्राइवरों के मुद्दों के समाधान के लिए बनाई सलाहकार परिषद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:36 PM IST

ऐप आधारित कैब सेवाएं देने वाली कंपनी उबर ने अपनी पहली राष्ट्रीय चालक सलाहकार परिषद (डीएसी) का गठन करने की घोषणा की है। इसके जरिये कंपनी और ड्राइवरों के बीच दोतरफा संवाद के जरिये महत्त्वपूर्ण मुद्दों का समाधान किया जा सकेगा। साथ ही चालक मंच का अनुभव भी बेहतर हो सकेगा। इस पहल के तहत एक स्वतंत्र बोर्ड की निगरानी वाले मंच के जरिये उबर ड्राइवरों की आवाज को आगे बढ़ाया जा सकेगा। राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की पहली बैठक गुरुग्राम में हुई। उबर ने एक बयान में कहा, परिषद का हिस्सा बनने के लिए छह महानगरों से 35 से अधिक ड्राइवरों को चुना गया।  

First Published : March 23, 2022 | 11:27 PM IST