खेल

UEFA Champions League: मैनचेस्टर सिटी और बार्सीलोना जीते, एसी मिलान की हार

सिटी ने लेइपजिग को 3 . 2 से हराकर ग्रुप जी में पहला स्थान बनाये रखा

Published by
भाषा   
Last Updated- November 29, 2023 | 12:40 PM IST

पेरिस सेंट जर्मेन ने ड्रॉ खेला और एसी मिलान को चैम्पियंस लीग फुटबॉल में पराजय का सामना करना पड़ा जबकि पेप गार्डियोला की मैनचेस्टर सिटी ने आसान जीत दर्ज की ।

सिटी ने लेइपजिग को 3 . 2 से हराकर ग्रुप जी में पहला स्थान बनाये रखा । सिटी ने अब तक पांचों मैच जीते हैं और लगातार सातवें सत्र में ग्रुप में शीर्ष रही है । वहीं पेरिस सेंट जर्मेन ने खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही न्यूकैसल टीम से 1 . 1 से ड्रॉ खेला ।

काइलियान एमबापे ने पीएसजी के लिये बराबरी का गोल किया । वहीं ग्रुप एफ में बोरूशिया डॉर्टमंड ने एसी मिलान को 3 . 1 से हराया ।

बार्सीलोना , एटलेटिको मैड्रिड और लाजियो ने अपने अपने मैच जीते । बार्सीलोना ने पोर्तो को 2 . 1 से मात दी ।

लियोनेल मेस्सी के जाने के बाद से पहली बार बार्सीलोना अंतिम 16 में पहुंचा है । ग्रुप ई में लाजियो ने सेल्टिक को 2 . 0 से हराया जबकि एटलेटिको ने फेयेनूर्ड को 3 . 1 से मात दी । एपी

First Published : November 29, 2023 | 12:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)