Viacom18 ने इस साल से शुरू हो रहे महिला IPL के मीडिया राइट्स पांच सालों के लिए खरीद लिए है। एक नीलामी में Viacom18 ने 951 करोड़ रुपये में पांच साल यानी कि साल 2023 से लेकर साल 2027 तक के लिए मीडिया राइट्स लिए हैं। एक के हिसाब से ये राशि 7.09 करोड़ प्रति मैच है।
इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने सोमवार को ट्वीट करके बताया।
महिला IPL के मीडिया अधिकारों के लिए डिज्नी-स्टार, सोनी-जी और वायकॉम18 मैदान में थे। बीसीसीआईको मीडिया अधिकारों की बिक्री से लगभग 1,100-1,250 करोड़ रुपये, और करीब 220-250 करोड़ रुपये सालाना के राजस्व की उम्मीद थी। बता दें, महिला आईपीएल में हर साल कुल 22 मैच होने हैं।
इसके बाद 25 जनवरी को अब महिला आईपीएल में पांच टीमों की नीलामी होगी। महिला आईपीएल की टीमों के लिए आठ पुरुष आईपीएल फ्रैंचाइजी ने टेंडर भरा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स शामिल हैं।
इच्छुक पार्टियों को 23 जनवरी तक डब्ल्यूआईपीएल (WIPL) टीमों के लिए अपनी बोलियां जमा करनी हैं। डब्ल्यूआईपीएल के लिए 10 शहरों को चुना गया है। इनमें अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, इंदौर, लखनऊ और मुंबई शामिल हैं।