खेल

वेस्ट हैम ने FA Cup में डर्बी को 2-0 से हराया, मैनचेस्टर यूनाईटेड से होगा अगला मुकाबला

वेस्ट हैम इस तरह शीर्ष 16 में जगह बनाने में नाकाम रहने वाला 12वां शीर्ष क्लब बनने से बच गया।

Published by
भाषा
Last Updated- January 31, 2023 | 10:55 AM IST

वेस्ट हैम ने सोमवार को यहां तीसरे टीयर की टीम डर्बी को 2-0 से हराकर पांचवें दौर में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत मैनचेस्टर यूनाईटेड से होगी।

जेरोड बोवेन ने एक गोल करने के अलावा माइकल एंटोनियो के गोल में मदद भी की जिससे इंग्लिश प्रीमियर लीग टीम वेस्ट हैम ने आसान जीत दर्ज की।

वेस्ट हैम इस तरह शीर्ष 16 में जगह बनाने में नाकाम रहने वाला 12वां शीर्ष क्लब बनने से बच गया।

इससे पहले मैनचेस्टर यूनाईटेड और वेस्ट हैम दो साल पहले पांचवें दौर के मुकाबले में ओल्ड ट्रैफर्ड में भिड़े थे और तब मैनचेस्टर यूनाईटेड ने 1-0 से जीत दर्ज करके अगले दौर में जगह बनाई थी।

First Published : January 31, 2023 | 10:47 AM IST