खेल

Women’s World Cup : अमेरिका ने महिला विश्व कप फुटबॉल में नीदरलैंड से ड्रॉ खेला

अमेरिका ने 2019 महिला विश्व कप के फाइनल में नीदरलैंड को ही 2 . 0 से हराया था ।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 27, 2023 | 12:35 PM IST

Women’s World Cup, USA vs Netherlands : लिंडसे होरान के गोल की मदद से अमेरिका ने महिला विश्व कप (Women’s World Cup) फुटबॉल के मैच में नीदरलैंड को 1 . 1 से ड्रॉ पर रोका । नीदरलैंड के लिए पहले हाफ में जिल रूर्ड ने गोल किया ।

अमेरिका के लिए बराबरी का गोल होरान ने 62वें मिनट में हेडर पर दागा । इससे पहले डच खिलाड़ियों की छींटाकशी से होरान काफी गुस्से में थी ।

ये भी पढ़ें : IND vs NED, Torneo del Centenario: भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने नीदरलैंड के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला

इस मैच के बाद अमेरिका और नीदरलैंड दोनों ग्रुप ई में शीर्ष पर हैं । अमेरिका का गोल औसत बेहतर होने के कारण उसकी स्थिति मजबूत है ।

अमेरिका ने 2019 महिला विश्व कप के फाइनल में नीदरलैंड को ही 2 . 0 से हराया था । ग्रुप की शीर्ष टीम का सामना ग्रुप जी की दूसरे स्थान की टीम से होगा जिसमें स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका, इटली और अर्जेंटीना शामिल है ।

दूसरे स्थान की टीम ग्रुप जी की शीर्ष टीम से मेलबर्न में खेलेगी ।

First Published : July 27, 2023 | 12:35 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)