खेल

World Cup विनर रहे फ्रांस के कप्तान हुजो लोरिस ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को कहा अलविदा

Published by
भाषा
Last Updated- January 10, 2023 | 1:30 PM IST

विश्व कप विजेता रहे फ्रांस के कप्तान हुजो लोरिस ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया । फ्रांस के लिये 145 मैच खेल चुके लोरिस 2018 विश्व कप विजेता कप्तान थे और पिछले महीने कतर में फाइनल में अर्जेंटीना से हारने वाली टीम की कप्तानी भी उन्होंने की ।

36 वर्ष के गोलकीपर ने ल एकिप अखबार से कहा कि वह इंग्लिश प्रीमियर लीग में टोटेनहम क्लब के लिये खेलने पर फोकस रखेंगे । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं लगातार अच्छा खेलना चाहता हूं । इस फैसले से क्लब के लिये बेहतर खेल सकूंगा ।

अगले चार पांच महीने टोटेनहम के साथ उम्दा खेलकर मैं प्रीमियर लीग शीर्ष चार में रहना चाहता हूं । यह प्रदर्शन एफए कप और चैम्पियंस लीग में भी दोहराना चाहूंगा ।’’

First Published : January 10, 2023 | 1:07 PM IST