Representative Image
महिला प्रीमियर लीग (WPL) फाइनल के लिए दिल्ली मेट्रो के समय को आज बदल दिया है। इसकी जानकारी DMRC ने ट्वीट कर दी।
जानें कितने बजे तक चलेगी ट्रेन-
DMRC ने यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो को आज रात 00:15 बजे तक चलाने का फैसला लिया है।
दिल्ली मेट्रो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि अरुण जेटली स्टेडियम में आज रात Women’s Premier League फाइनल के खत्म होने के बाद मैच देखकर लौट रहे दर्शकों की सुचारू आवाजाही के लिए नजदीकी दिल्ली गेट स्टेशन (वायलेट लाइन पर) से मेट्रो सेवा रात 00:15 बजे तक उपलब्ध रहेगी। साथ ही यह भी जानकारी दी कि सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों तक सेवाएं उपलब्ध होंगी और मैच के खत्म होने के अनुसार ही मेट्रो के चलने के समय में और भी बदलाव हो सकता है।
बता दें कि आज Delhi Capitals और Royal Challengers Bangalore का फाइनल मैच है।
मैच के फाइनल के चलते आज दिल्ली मेट्रो का समय लाल किला कश्मीरी गेट, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट आईटीओ मंडी हाउस के लिए बदला गया है।
कितने बजे शुरू होगा मैच?
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग सीजन 2 का फाइनल मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच फाइनल मैच क्रिकेट फैंस JioCinema ऐप पर भी फ्री में देख सकते हैं।
ये होंगी टीमें:
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लानिंग (कप्तान) , लौरा हैरिस, तान्या भाटिया, मरियाने काप, शिखा पांडे, अनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मिन्नु मनी, जेमिमा रौड्रग्स, शेफाली वर्मा, एलिसे कैप्सी, पूनम यादव, अरूंधति रेड्डी, टिटास साधु, राधा यादव, अश्विनी कुमारी, अपर्णा मंडल, वी स्नेहा दीप्ति।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : स्मृति मंधाना (कप्तान), रिचा घोष , दिशा कासात, एस मेघना, इंद्राणी रॉय, सतीश शुभा, हीदर नाइट, सिमरन बहादुर, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका सिंह, एन डि क्लेर्क, सोफी डेवाइन, श्रेयांका पाटिल, एलिसे पैरी, आशा शोभना, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, सोफी मोलिनू, जॉर्जिया वेयरहैम।