खेल

WTC Final 2023: भारत का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

Published by
भाषा   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:44 PM IST

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में बुधवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारत ने इस मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है जिसके कारण ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली है।

मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और ऑलराउंडर शारदुल ठाकुर तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे जबकि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अंतिम एकादश में एकमात्र स्पिनर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भी इस मैच में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को मौका दिया है।

First Published : June 7, 2023 | 3:00 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)