खेल

WTT Contender: दीया-श्रीजा का शानदार प्रदर्शन जारी, सेमीफाइनल में पहुंचे

पुरुष और मिश्रित युगल में क्रमश: अचंत शरत कमल एवं हरमीत देसाई की जोड़ी और मनिका एवं जी साथियान की जोड़ी हार के साथ ही खिताब की दौड़ से बाहर हो गई।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 30, 2023 | 8:45 PM IST

दीया चिताले और श्रीजा अकुला की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां सिंगापुर की शिन रु वोंग और जियान जेंग पर 3-2 की कड़ी जीत के साथ डब्ल्यूटीटी (विश्व टेबल टेनिस) कंटेंडर के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

श्रीजा और दीया ने पहला गेम गंवा दिया था लेकिन दोनों ने शानदार वापसी करते हुए अगले दो गेम को जीतकर 2-1 की बढ़त बना ली। सिंगापुर की जोड़ी ने चौथे गेम को अपने नाम कर स्कोर को 2-2 कर दिया लेकिन श्रीजा और दिया ने दबाव में धैर्य बनाये रखते हुए 39 मिनट तक चले मैच को 9-11, 12-10, 11-7, 5-11, 11-8 से जीता।

महिला युगल के खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए भारतीय जोड़ी का मुकाबला थाईलैंड की सुथासिनी सवेटाबुट और ओरवान परानांग की जोड़ी की चुनौती से पार पाना होगा। इससे पहले गुरुवार को भारत की शीर्ष रैंकिंग की महिला एकल खिलाड़ी मनिका बत्रा ने क्रोएशिया की हाना अरापोविक को 3-1 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

दुनिया की 38वें नंबर की खिलाड़ी बत्रा ने शुरुआती गेम हारने के बाद जोरदार वापसी की और 28 मिनट तक चले मुकाबले को 6-11, 11-6, 11-3, 11-1 से अपने नाम किया। महिला एकल में हालांकि सुतीर्था मुखर्जी को दक्षिण कोरिया की यांग हा इयुन ने 0-3 से हरा दिया। हा युन ने 11-5, 11-5, 11-6 से जीत दर्ज की। महिला युगल में सुतीर्था और अयहिका मुखर्जी एक अन्य भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।

पुरुष और मिश्रित युगल में क्रमश: अचंत शरत कमल एवं हरमीत देसाई की जोड़ी और मनिका एवं जी साथियान की जोड़ी हार के साथ ही खिताब की दौड़ से बाहर हो गई।

First Published : June 30, 2023 | 8:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)