खेल

WTT Feeder Beirut II 2024: श्रीजा अकुला ने डब्ल्यूटीटी फीडर बेरूत एकल खिताब जीता, बने मानव-मानुष पुरुष युगल चैंपियन

श्रीजा हालांकि महिला युगल के फाइनल में हारने के कारण दोहरा खिताब नहीं जीत पाई।

Published by
भाषा   
Last Updated- March 25, 2024 | 12:48 PM IST

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने लेबनान के बेरूत में डब्ल्यूटीटी फीडर बेरूत में महिला एकल का खिताब जीता, जबकि मानव ठाकर और मानुष शाह पुरुष युगल स्पर्धा में चैंपियन बने।

दुनिया की 47वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने रविवार को खेले गए फाइनल में शुरू में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए लक्जमबर्ग की सारा डी नुट्टे को 6-11, 12-10, 11-5, 11-9 से हराया।

राष्ट्रमंडल खेलों में मिश्रित युगल की स्वर्ण पदक विजेता 25 वर्षीय श्रीजा ने इससे पहले सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के सुह ह्यो वोन को हराया था। यह श्रीजा का करियर का दूसरा डब्ल्यूटीटी एकल खिताब है। उन्होंने जनवरी में फीडर कॉर्पस क्रिस्टी में खिताब जीता था।

श्रीजा हालांकि महिला युगल के फाइनल में हारने के कारण दोहरा खिताब नहीं जीत पाई। श्रीजा और दिया चितले की भारतीय जोड़ी को फाइनल में हांगकांग की डू होई केम और झू चेंगझू से 4-11, 11-9, 11-7, 11-6 से हार का सामना करना पड़ा।

पुरुष युगल के फाइनल में मानव और मानुष ने हमवतन मुदित दानी और आकाश पाल को 11-7, 11-5, 9-11, 11-6 से पराजित किया।

पोयमंती बैस्या और आकाश पाल ने साथियान ज्ञानसेकरन और मनिका बत्रा की अनुभवी जोड़ी को 11-9, 7-11, 11-9, 11-0 से हराकर अपना पहला मिश्रित युगल खिताब जीता।

साथियान इससे पहले पुरुष एकल के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के किरिल गेरासिमेंको से 3-0 (11-9, 13-11, 11-9) से हार गए थे।

First Published : March 25, 2024 | 12:48 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)