टेक-ऑटो

Apple और Google यूजर्स ध्यान दें, इस महीने बंद हो जाएगी फोटो से जुड़ी ये सर्विस

Apple बंद करेगी My Photo Stream सर्विस और Google बंद करेगा Album Archive feature

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 18, 2023 | 7:00 PM IST

Apple और Google अपने यूजर्स को जुलाई महीने में जोर का झटका देने जा रहे हैं। एक तरफ Apple ने घोषणा की है कि वह iPhones और अन्य डिवाइसों के लिए माई फोटो स्ट्रीम (My Photo Stream) सर्विस को बंद कर देगा। यह सर्विस अब 26 जुलाई, 2023 से ऐपल यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगी। वहीं दूसरी तरफ टेक दिग्गज Google ने भी घोषणा की है कि वह अपने एल्बम आर्काइव फीचर (Album Archive feature) को बंद कर रहा है। यह फीचर अब 19 जुलाई, 2023 से Google यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा।

My Photo Stream और Album Archive feature क्या है?

यदि आप इन दोनों ही फीचर्स से अनजान हैं, तो कोई बात नहीं हम आपको इनके बारे में जानकारी दे रहे है। बात करें Apple की माई फोटो स्ट्रीम की तो यह सर्विस 2011 में पेश की गई थी। इस सर्विस की मदद से यूजर्स की फोटो और वीडियो ऑटोमेटिक रूप से विभिन्न ऐप्पल डिवाइस – iPhone, iPad और Mac पर सिंक हो जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ Google की एल्बम आर्काइव फीचर यूजर्स को विभिन्न गूगल प्रोडक्ट्स के कंटेंट को देखने और मैनेज करने की सुविधा देता है।

Also read: Twitter के रास्ते चला Threads, मस्क ने कह दिया कॉपी कैट; जानें क्यों कंपनी ने लगाया रेट लिमिट?

क्या खो जाएगा आपका डेटा?

माई फोटो स्ट्रीम में तस्वीरें पहले से ही आपके कम से कम एक डिवाइस पर स्टोर हैं, इसलिए जब तक आपके पास डिवाइस है, आप इस प्रक्रिया के हिस्से के रूप में कोई भी फोटो नहीं खोएंगे। यदि आप जो फोटो सेव करके रखना चाहते हैं वह पहले से ही किसी विशेष iPhone, iPad या Mac पर आपकी लाइब्रेरी में नहीं है, तो आप उसे उस डिवाइस पर अपनी लाइब्रेरी में सेव कर सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ गूगल अपने यूजर्स को ई-मेल भेजकर एल्बम आर्काइव फीचर के बंद होने की जानकारी दे रहा है। साथ ही सलाह भी दी है कि यूजर्स अपने डेटा की एक कॉपी को डाउनलोड करने के लिए Google Takeout का उपयोग कर सकते हैं।

अपने डेटा का बैकअप कैसे लें?

माई फोटो स्ट्रीम- वर्तमान में माई फोटो स्ट्रीम में मौजूद आपकी ऐसी तस्वीरें जो आपके डिवाइस की लाइब्रेरी में स्टोर नहीं हैं, तो आप उन्हें इस तरह से सेव कर सकते हैं।

  • अपने iPhone, iPad या iPod Touch पर फोटो ऐप खोलें
  • एल्बम पर टैप करें और फिर माई फोटो स्ट्रीम > सेलेक्ट पर टैप करें
  • उस फोटो पर टैप करें जिसे आप सेव करना चाहते हैं और फिर शेयर बटन पर टैप करें
  • सेव इमेज पर टैप करें।

Also read: Amazon vs Flipkart sale: जानिए आपको सस्ता iPhone 14 कहां मिलेगा?

इसके अलावा Apple यूजर्स के लिए iCloud Photos आपके द्वारा लिए गई तस्वीरों और वीडियो को आपके सभी डिवाइस पर अपडेट रखने और iCloud में सुरक्षित रूप से स्टोर रखने का सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।

एल्बम आर्काइव फीचर- यूजर्स को Google Takeout के माध्यम से अपने डेटा की एक कॉपी डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है। Google या तो उन्हें ईमेल के माध्यम से एक डाउनलोड लिंक भेजेगा या डेटा को Google Drive, IDrive, OneDrive या Dropbox जैसी सर्वश्रेष्ठ क्लाउड स्टोरेज सेवाओं में से एक में शिफ्ट करेगा।

First Published : July 18, 2023 | 7:00 PM IST