टेक-ऑटो

भारत से आईफोन निर्यात में 116% की जोरदार बढ़त, अमेरिका को निर्यात में बंपर बढ़ोतरी

पिछले साल अप्रैल में देश से 7,971 करोड़ रुपये मूल्य के आईफोन का निर्यात हुआ था, जबकि इस साल निर्यात करीब 116 फीसदी बढ़ गया।

Published by
सुरजीत दास गुप्ता   
Last Updated- May 11, 2025 | 10:43 PM IST

अमेरिकी बाजार में आईफोन की आपूर्ति के लिए चीन से अपना विनिर्माण भारत लाने से ऐपल के निर्यात में खासी तेजी आई है। ऐपल इंक ने भारत से अप्रैल में 17,219 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के आईफोन का निर्यात किया है। ऐपल के लिए ठेके पर आईफोन बनाने वाली तीनों कंपनियों द्वारा सरकार के पास जमा कराई गई रिपोर्ट से इसका पता चला है। पिछले साल अप्रैल में देश से 7,971 करोड़ रुपये मूल्य के आईफोन का निर्यात हुआ था, जबकि इस साल निर्यात करीब 116 फीसदी बढ़ गया।

ये आंकड़े ऐपल के सीईओ टिम कुक द्वारा दूसरी तिमाही के नतीजों के समय की गई घोषणा के अनुरूप हैं। कुक ने कहा कि ऐपल इस तिमाही से अमेरिकी बाजार के लिए भारत से ज्यादातर आईफोन हवाई मार्ग से भेजेगी। अप्रैल में चेन्नई से शिकागो के लिए कई विमानों से आईफोन भेजे गए थे। इस बारे में जानकारी के लिए ऐपल को ईमेल किया गया मगर जवाब नहीं आया।

आम तौर पर अप्रैल-जून की तिमाही भारत और दुनिया भर में ऐपल आईफोन की बिक्री के लिहाज से सबसे छोटी तिमाही होती है। लेकिन अब अमेरिका को भारत से निर्यात किया जा रहा है इसलिए अप्रैल महीने में ऐपल का उत्पादन और निर्यात दोनों में तेजी से बढ़े हैं।

अप्रैल 2023 में ऐपल के लिए आईफोन बनाने वाली कंपनियों ने 8,772 करोड़ रुपये मूल्य के आईफोन का उत्पादन किया था जिनमें से 57 फीसदी या 4,987 करोड़ रुपये मूल्य के आईफोन का निर्यात किया गया। अप्रैल 2024 में आईफोन का उत्पादन 24 फीसदी बढ़कर 10,894 करोड़ रुपये रहा जिनमें से 7,971 करोड़ रुपये मूल्य का या 83 फीसदी आईफोन निर्यात किया गया। 

इसी तरह, इस साल अप्रैल में कुल उत्पादन करीब दोगुना बढ़कर 21,400 करोड़ रुपये पुहंच गया जिनमें से 81 फीसदी या 17,300 करोड़ रुपये मूल्य के आईफोन का भारत से निर्यात किया गया। ज्यादातर निर्यात अमेरिकी बाजार में किया गया है।

अमेरिका द्वारा दुनिया भर के देशों पर उच्च शुल्क लगाने की तैयारी के बीच ऐपल दिसंबर 2024 से ही लगातार निर्यात बढ़ा रहा है जो मार्च में उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। अमेरिका ने मार्च में ही जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की थी। यदि ऐपल को अमेरिका में आईफोन की अपनी समूची मांग भारत से पूरी करनी है तो अगले 18 महीनों में भारत में आईफोन का उत्पादन दोगुना करना होगा। अभी देश में 1,89,000 करोड़ रुपये या 22 अरब डॉलर मूल्य के आईफोन का उत्पादन होता है जिसे बढ़ाकर 3,50,000 करोड़ रुपये या 40 अरब डॉलर तक करना होगा। इनमें से करीब 35 अरब डॉलर मूल्य के आईफोन का निर्यात किया जाएगा जबकि बाकी उत्पादन घरेलू बाजार के लिए होगा। अमेरिका में आईफोन की कुल मांग औसतन 40 अरब डॉलर सालाना है।

ऐपल अगर अपना उत्पादन और बढ़ाती है तो यह भारत में किसी भी विनिर्माण कंपनी द्वारा निर्यात के मोर्चे पर सबसे महत्त्वाकांक्षी योजना होगी। इसके लिए कराधान, शुल्क और औद्योगिक बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में व्यापक सुधार की आवश्यकता होगी। जीवीसी पर नीति आयोग की रिपोर्ट में भारत में इस क्षेत्र में सुधार की बात कही गई है।

आईफोन का विनिर्माण चीन से भारत की ओर इसलिए भी स्थानांतरित हुआ है क्योंकि दोनों देशों के लिए अमेरिकी शुल्क में काफी अंतर है। 

First Published : May 11, 2025 | 10:43 PM IST