टेक-ऑटो

Apple iPhone: iOS 18 अपडेट आज से पुराने आईफोन मॉडलों के लिए उपलब्ध, जानें नए फीचर्स और इंस्टॉलेशन प्रोसेस

नया iPhone 16 सीरीज, जिसमें iOS 18 पहले से है 20 सितंबर से मिलेगा। जबकि पुराने एलिजिबल मॉडलों को 16 सितंबर से iOS 18 का अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 16, 2024 | 3:22 PM IST

एप्पल (Apple) आज यानी 16 सितंबर से एलिजिबल आईफोन मॉडलों के लिए iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम जारी करने जा रहा है। नया iPhone 16 सीरीज, जिसमें iOS 18 पहले से है 20 सितंबर से मिलेगा। जबकि पुराने एलिजिबल मॉडलों को 16 सितंबर से iOS 18 का अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा।

इस साल जून में वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में iOS 18 को अनवील किया गया था। इसमें कई नए फीचर्स और टूल्स के साथ-साथ आईफोन सॉफ्टवेयर के कई एलिमेंट्स को फिर से डिज़ाइन किया गया है। इस वर्जन की प्रमुख विशेषता ‘एप्पल इंटेलिजेंस’ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है यह अगले महीने स्टेबल अपडेट के रूप में उपलब्ध होगा।

iOS 18 में क्या है नया?

होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन

iOS 18 में होम स्क्रीन को कस्टमाइज़ करने के बेहतर विकल्प दिए गए हैं, जिससे यूजर्स ऐप्स और विजेट्स को ज्यादा फ्लेक्सिबल तरीके से रीएरेंज कर सकते हैं। अब यूजर्स डार्क मोड के लिए अलग कलर थीम और यूनिक ऐप आइकन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे उन्हें होम स्क्रीन को पर्सनलाइज करने की सुविधा मिलती है।

नया कंट्रोल सेंटर

कंट्रोल सेंटर को नए डिज़ाइन के साथ अपडेट किया गया है, जिसे स्वाइप-अप जेस्चर के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। इससे घर पर कनेक्टेड स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल करना और भी आसान हो गया है। नए डिज़ाइन की मदद से ये सेटिंग्स लॉक स्क्रीन से ही डायरेक्ट एक्सेस की जा सकती हैं, और फ़ास्ट एक्सेस के लिए एक्शन बटन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अब कंट्रोल टाइल्स को अपनी पसंद के अनुसार रीअरेंज किया जा सकता है।

एप्लिकेशन लॉक के जरिए बेहतर प्राइवेसी

iOS 18 में एक बेहद महत्वपूर्ण फीचर जोड़ा गया है: ऐप लॉक। यूजर्स अब व्यक्तिगत ऐप्स को लॉक कर सकते हैं और उन्हें सुरक्षित फ़ोल्डर में छिपा सकते हैं, जिससे संवेदनशील जानकारी की प्राइवेसी और सुरक्षा बढ़ेगी।

मैसेज ऐप के अपडेट्स

मैसेज ऐप में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जैसे RCS सपोर्ट के जरिए अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के साथ कंपेटिबिलिटी। नए फीचर्स में इमोजी और स्टीकर रिएक्शन, शेड्यूल मैसेज सेंडिंग, टेक्स्ट फॉर्मेटिंग और डायनामिक टेक्स्ट इफेक्ट्स शामिल हैं, जो यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं। iPhone 14 और नए मॉडल्स के लिए सैटेलाइट मैसेजिंग की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे दूरस्थ (रिमोट) स्थानों में भी बातचीत की जा सकती है।

मेल ऐप में बदलाव

iOS 18 में मेल ऐप को भी बेहतर बनाया गया है, जिसमें ऑन-डिवाइस कैटेगराइजेशन के साथ ईमेल्स को प्राइमरी, ट्रांजेक्शन्स, अपडेट्स और प्रमोशन्स जैसी कैटेगरी में बांटा जा सकता है। यह स्मार्ट सॉर्टिंग फीचर भविष्य के अपडेट में उपलब्ध होगा।

iPhones के लिए गेम मोड

iOS 18 के साथ अब मैक का गेम मोड iPhones में भी आएगा, जिससे गेम की जरूरतों के हिसाब से परफॉर्मेंस को बेहतर किया जा सकेगा।

फोटो ऐप में बदलाव

iOS 18 के साथ फोटो ऐप में बड़े बदलाव किए गए हैं, जिससे मेमोरीज़ एक्सेस करना और फोटो लाइब्रेरी को व्यवस्थित करना आसान हो गया है। स्मार्ट फीचर्स अपने आप कलेक्शंस तैयार करते हैं, जिससे फोटो मैनेजमेंट प्रोसेस सरल हो जाती है।

ऑडियो और सिरी

iOS 18 में सिरी में नए जेस्चर-बेस्ड फीचर्स जोड़े गए हैं, जैसे किसी कमांड को कन्फर्म करने के लिए सिर हिलाना, जिससे इसे बिना हाथों के इस्तेमाल करना और आसान हो गया है। इसके अलावा, AirPods Pro में वॉयस आइसोलेशन कॉल्स की आवाज़ को और साफ करता है। गेमिंग के लिए पर्सनलाइज्ड स्पेशल ऑडियो फीचर इस साल के अंत में आएगा, और ‘नीड फॉर स्पीड मोबाइल’ इस फीचर को सपोर्ट करने वाला पहला गेम होगा।

एप्पल इंटेलिजेंस: कब आ रहा है?

एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स का पहला बीटा वर्जन अगले महीने iOS 18.1 के हिस्से के रूप में लॉन्च होगा, और इसके बाद आने वाले महीनों में और भी अपडेट्स की उम्मीद है। हालांकि iOS 18 पुराने आईफोन मॉडलों के साथ भी काम करता करेगा, लेकिन एप्पल इंटेलिजेंस के नए फीचर्स केवल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में ही काम करेंगे। नई iPhone 16 सीरीज, जो खास तौर पर एप्पल इंटेलिजेंस के लिए डिजाइन की गई है, इन AI टूल्स को सपोर्ट करेगी।

एप्पल ने घोषणा की है कि शुरू में AI फीचर्स उन डिवाइसों पर उपलब्ध होंगे, जिनमें सिरी की भाषा US English सेट है। अगले साल तक ये फीचर्स और अन्य भाषाओं और प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होंगे। इस साल के अंत तक ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और यूके के लिए लोकल अंग्रेजी वर्जन का सपोर्ट मिलेगा। 2024 में ये AI फीचर्स चीनी, फ्रेंच, जापानी और स्पैनिश जैसी भाषाओं में भी उपलब्ध होंगे।

iOS 18: एलिजिबल ओल्ड-जनरेशन के मॉडल्स

iPhone 15
iPhone 15 Plus
iPhone 15 Pro
iPhone 15 Pro Max
iPhone 14
iPhone 14 Plus
iPhone 14 Pro
iPhone 14 Pro Max
iPhone 13
iPhone 13 mini
iPhone 13 Pro
iPhone 13 Pro Max
iPhone 12
iPhone 12 mini
iPhone 12 Pro
iPhone 12 Pro Max
iPhone 11
iPhone 11 Pro
iPhone 11 Pro Max
iPhone XS
iPhone XS Max
iPhone XR
iPhone SE (सेकंड जनरेशन या इसके बाद के मॉडल)

iOS 18: कैसे चेक करें, डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें

  • सेटिंग्स में जाएं।
  • “जनरल” सेटिंग्स पर टैप करें और ‘सॉफ़्टवेयर अपडेट’ सेक्शन में जाएं।
  • अगर अपडेट उपलब्ध है, तो iPhone पर ‘डाउनलोड और इंस्टॉल’ का ऑप्शन दिखेगा। प्रक्रिया शुरू करने के लिए इस पर टैप करें।
  • डाउनलोड पूरा होने के बाद, आपको तुरंत अपडेट करने, बाद में इंस्टॉल करने या ‘Remind Me Later’ का विकल्प मिलेगा।
  • तुरंत अपडेट करने के लिए ‘इंस्टॉल’ पर टैप करें या अपनी सुविधा के अनुसार अन्य विकल्प चुनें।
  • अगर पूछा जाए, तो प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अपना पासकोड डालें।
First Published : September 16, 2024 | 3:22 PM IST