टेक-ऑटो

Apple New Launch: iPhone 16e का इंतजार खत्म! जानें भारत में कीमत और खासियतें

Apple ने iPhone 16e में लेटेस्ट-जेनरेशन A18 चिप दी है। यह iPhone 16 सीरीज से ली गई एक डेरिवेटिव चिप है, जिसमें 4-कोर GPU दिया गया है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- February 20, 2025 | 6:55 AM IST

Apple ने अपने प्रोडक्ट लाइनअप में नया सदस्य शामिल किया है, लेकिन यह बहुप्रतीक्षित iPhone SE नहीं, बल्कि iPhone 16e है। यह स्मार्टफोन A18 चिप के साथ आया है और इसमें Apple का पहला C1 सेलुलर मॉडम दिया गया है। अन्य iPhone 16 सीरीज मॉडल्स की तरह, iPhone 16e भी Apple Intelligence को सपोर्ट करता है।

iPhone 16e: भारत में कीमत और उपलब्धता

Apple iPhone 16e को ब्लैक और व्हाइट दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

  • शुरुआती कीमत: ₹59,900
  • भारत में प्री-ऑर्डर: 21 फरवरी से
  • सेल शुरू: 28 फरवरी, शुक्रवार से

iPhone 16e: क्या है नया

Apple ने iPhone 16e में लेटेस्ट-जेनरेशन A18 चिप दी है। यह iPhone 16 सीरीज से ली गई एक डेरिवेटिव चिप है, जिसमें 4-कोर GPU दिया गया है। यह हार्डवेयर-एक्सेलेरेटेड रे ट्रेसिंग जैसे एडवांस गेमिंग फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इस चिप में 16-कोर न्यूरल इंजन है, जो मशीन लर्निंग (ML) मॉडल्स को तेजी से रन करने में सक्षम बनाता है और Apple Intelligence के लिए सपोर्ट देता है।

Apple के iPhone 16e का डिजाइन iPhone 14 से मिलता-जुलता है। इसमें डिस्प्ले के टॉप पर नॉच दिया गया है, जिसमें Face ID सेंसर इंटीग्रेटेड हैं। फोन में 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED पैनल मिलता है।

कैमरा की बात करें तो iPhone 16e में 48MP का सिंगल फ्यूजन कैमरा दिया गया है, जिसमें 2x टेलीफोटो क्षमताएं शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक, यह 4K वीडियो को Dolby Vision में 60fps तक रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा, यह स्पैटियल ऑडियो के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स AirPods, Apple Vision Pro और अन्य कंपैटिबल डिवाइसेज पर बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

Apple ने अपने नए iPhone 16e में Action Button को शामिल किया है, जो पहले iPhone 15 Pro मॉडल्स में आया था। यह बटन अब Apple Intelligence से लैस Visual Intelligence फीचर को भी एक्सेस करने की सुविधा देगा।

क्या कर सकता है Visual Intelligence फीचर?

iPhone 16e में दिया गया Visual Intelligence फीचर कई स्मार्ट फंक्शंस को सपोर्ट करता है। इसके जरिए यूजर्स:

  • टेक्स्ट को समरी और कॉपी कर सकते हैं
  • अलग-अलग भाषाओं में टेक्स्ट ट्रांसलेट कर सकते हैं
  • फोन नंबर या ईमेल एड्रेस डिटेक्ट कर कॉन्टैक्ट में सेव कर सकते हैं
  • जानवरों और पौधों की पहचान कर सकते हैं
  • Google या OpenAI के ChatGPT से विजुअल सर्च कर सकते हैं

सैटेलाइट फीचर्स का भी मिलेगा सपोर्ट

iPhone 16e में Apple के सैटेलाइट फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इसके तहत यूजर्स Emergency SOS, Roadside Assistance, Messages और Find My को सैटेलाइट के जरिए एक्सेस कर सकते हैं।

Apple ने इस बार iPhone 16e में USB-C पोर्ट दिया है, जिससे यह हाल ही में लॉन्च हुए अन्य iPhone मॉडल्स की लाइनअप में शामिल हो गया है।

First Published : February 20, 2025 | 6:55 AM IST